पटना : अब ग्रुप कॉल भी कर सकेंगे पुलिसकर्मी
पटना : बिहार पुलिस के लिए अत्याधुनिक वायरलेस सेट खरीदने को दो करोड़ 70 लाख दिये गये हैं. ये सारे वायरलेस सेट डिजिटल होंगे. इससे आवाज सुनने में कोई परेशानी नहीं होगी. आधुनिक वायरलेस सेट में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) लगा होगा. डाटा ट्रांसफर, एसएमएस, ग्रुप कॉल आदि की सुविधा भी इन सेटों में होगी. […]
पटना : बिहार पुलिस के लिए अत्याधुनिक वायरलेस सेट खरीदने को दो करोड़ 70 लाख दिये गये हैं. ये सारे वायरलेस सेट डिजिटल होंगे. इससे आवाज सुनने में कोई परेशानी नहीं होगी. आधुनिक वायरलेस सेट में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) लगा होगा. डाटा ट्रांसफर, एसएमएस, ग्रुप कॉल आदि की सुविधा भी इन सेटों में होगी. नयी तकनीक पर आधारित इन डिजिटल सेटों में आवाज स्पष्ट आयेगी. पुराने सेटों में घनघनाहट की वजह से कई दफे आवाज साफ नहीं आती.
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दो तरह का सेट खरीदा जायेगा. इनमें 25 वाट के वेरी हाई फ्रिक्वेंशी (वीएचएफ) वाले 287 सेट और 5 वाट के हैंडहेल्ड 155 सेट खरीदे जायेंगे.