पटना : जनवरी में भाजपा कर सकती है अपनी सीटों का एलान
पटना : राजग में शीट शेयरिंग के बाद अब भाजपा में सीटों की पहचान को लेकर कवायद चल रही है. भाजपा सूत्रों पर भरोसा करें तो जनवरी के अंतिम सप्ताह में भाजपा अपने हिस्से की सीटों के नामों का एलान कर सकती है. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में इसको लेकर एक दौर की बात भी […]
पटना : राजग में शीट शेयरिंग के बाद अब भाजपा में सीटों की पहचान को लेकर कवायद चल रही है. भाजपा सूत्रों पर भरोसा करें तो जनवरी के अंतिम सप्ताह में भाजपा अपने हिस्से की सीटों के नामों का एलान कर सकती है. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में इसको लेकर एक दौर की बात भी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि औपचारिक एलान के पहले भाजपा नेताओं की एक बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ होगी. जनवरी के दूसरे सप्ताह में प्रदेश भाजपा नेताओं से राय शुमारी करने बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव पटना आयेंगे.
पिछले आम चुनाव में भाजपा 30 सीटो पर चुनाव लड़ी थी और इसे 22 पर सफलता मिली थी. 11 और 12 जनवरी को दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय परिषद का सम्मेलन होना है. इसमें राज्य के सभी नेताओं का जुटान होना है. बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन के बाद पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ प्रमुख नेताओं की बैठक होगी. जिसमें संभावित सीटों के नाम पर चर्चा होगी. इस बीच प्रदेश संगठन महामंत्री और प्रदेश के प्रमुख नेता सभी जिलाध्यक्षों , लोकसभा प्रभारियों, विस्तारकों से फीडबैक ले रहे हैं.
बताया जा रहा है कि भाजपा दो उन लोकसभा सीटों पर भी चुनाव लड़ेगी जो पिछले चुनाव में वह हार गयी थी. भाजपा ने अपनी तरफ से 20 संभावित सीटों की सूची बनायी है. सीटों का नाम तय करने के बाद जदयू नेतृत्व के साथ उसकी बात होगी उसके बाद ही अंतिम मुहर लगेगा. जनवरी में औपचारिक तौर पर सीटों के नामों की धोषणा होगी.