न्यू इयर सेलिब्रेशन के भीड़ की वजह से दिल्ली, रांची व लखनऊ का दोगुना बढ़ा हवाई किराया, कोलकाता, मुंबई जाना भी महंगा

पटना : 31 दिसंबर व एक जनवरी को विमानों का किराया आसमान छू रहा है. न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए बाहर जाने वालों की भीड़ इसकी प्रमुख वजह बनी है. लिहाजा पटना से उन स्थलों का किराया सबसे अधिक बढ़ा है जो पटना वासियों का पसंदीदा सेलिब्रेशन साइट है. पटना से सबसे नजदीक स्थित महानगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2018 7:23 AM
पटना : 31 दिसंबर व एक जनवरी को विमानों का किराया आसमान छू रहा है. न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए बाहर जाने वालों की भीड़ इसकी प्रमुख वजह बनी है. लिहाजा पटना से उन स्थलों का किराया सबसे अधिक बढ़ा है जो पटना वासियों का पसंदीदा सेलिब्रेशन साइट है. पटना से सबसे नजदीक स्थित महानगर होने की वजह से सबसे अधिक किराया वृद्धि पटना कोलकाता मार्ग पर हुई है.
पटना से कोलकाता जाने का हवाई किराया 31 दिसंबर को सामान्य से ढाई गुना व एक जनवरी को वापस लौटने का तीन गुना तक बढ़ गया है. पटना से 31 दिसंबर को रांची जाने का किराया सामान्य से दोगुना और एक जनवरी को रांची से पटना आने का लगभग 2.5 गुना बढ़ गया है. इसी तरह 31 दिसंबर को दिल्ली व लखनऊ जाने का और वहां से एक जनवरी को वापस पटना आने का किराया लगभग दोगुना और मुंबई आने-जाने का किराया डेढ़ गुना बढ़ा गया है. गोवा के हवाई किराया में भी डेढ़ से ढाई गुना तक की वृद्धि हुई है, हालांकि वहां पटना से सीधी हवाई सेवा नहीं है.
पटना से आने-जाने का किराया
डेस्टिनेशन 31 दिसंबर 1 जनवरी
जाने का वापस का
कोलकाता 3814 4307
दिल्ली 5943 5702
रांची 3552 4710
लखनऊ 3814 3901
मुंबई 7543 6892
गोवा 8523 15652
नोट : हवाई किराया
शनिवार शाम छह से सात बजे के बीच सेवा प्रदाता एयरलाइंसों के वेबसाइट पर उपलब्ध किराया सूची से ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version