पटना : सबकी होगी भागीदारी, नीतियों को लेकर गांव में जाएं नेता : सीएम नीतीश कुमार

पटना : लोकसभा चुनाव तैयारियों की गहमागहमी के बीच शनिवार को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर राजपूत समाज के नेताओं की बैठक हुई. पूर्व निर्धारित इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी थोड़ी देर के लिए शामिल हुए. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने उपस्थित नेताओं से कहा कि वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2018 7:35 AM
पटना : लोकसभा चुनाव तैयारियों की गहमागहमी के बीच शनिवार को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर राजपूत समाज के नेताओं की बैठक हुई. पूर्व निर्धारित इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी थोड़ी देर के लिए शामिल हुए.
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने उपस्थित नेताओं से कहा कि वे टीम बनाकर समाज के लोगों के बीच जायें. सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें. नेताओं ने मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष से आगामी लोकसभा चुनाव में समाज की पारंपरिक सीटों पर इस बार भी उम्मीदवार बनाये जाने की मांग की. बैठक में एससी-एसटी एक्ट को लेकर भी कुछ नेताओं ने सवाल उठाये.
बैठक में कार्यों की जानकारी मिल सके. कहा गया कि सवर्ण वोटरों पर किसी एक पार्टी का दावा नहीं हो सकता. जदयू की ओर बड़े पैमाने पर सवर्ण समाज का झुकाव है. ऐसे में समाज के नेताओं की जिम्मेवारी और बढ़ जाती है.
उन्हें टीम बना कर राज्य भर में घूमना चाहिए, जिससे सवर्ण समेत समाज के सभी तबकों में सरकार की नीतियों और बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद आरसीपी सिंह भी शामिल हुए. बैठक में मंत्री जय कुमार सिंह, विधायक अशोक सिंह, मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, विधायक लेसी, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व विधायक मंजीत सिंह, शिवहर के राणा रंधीर, विधायक कविता सिंह, वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप समेत अन्य नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version