पटना में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला संचालिका समेत सात गिरफ्तार

पटना : बिहार की राजधानी पटना में पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है. कदमकुआं पुलिस ने किराये के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कांग्रेस मैदान के पास मौजूद एक मकान में छापेमारी की. यहां से कुल सात लोग गिरफ्तार किये गये हैं. इसमें तीन लड़कियां, एक संचालिका, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2018 4:19 PM

पटना : बिहार की राजधानी पटना में पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है. कदमकुआं पुलिस ने किराये के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कांग्रेस मैदान के पास मौजूद एक मकान में छापेमारी की. यहां से कुल सात लोग गिरफ्तार किये गये हैं. इसमें तीन लड़कियां, एक संचालिका, एक दलाल और दो ग्राहक पकड़े गये हैं. छापेमारी के दौरान कमरे में मौजूद ग्राहक अापत्तिजनक हालत में पकड़े गये हैं. पुलिस ने तीनों लड़कियों को मुक्त कराया है जबकि चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

बड़ी बात है कि मकान से एक लाइसेंसी दो नाली बंदूक, दो कारतूस, अष्टधातु की मूर्ति, कंडोम भी बरामद की गयी है. टाउन डीएसपी सुरेश के कुमार के मुताबिक अशोक खंडेलिया ने मकान भाड़े पर ले रखा था और इस मकान में सेक्स रैकेट चलाता था. अशोक की तलाश चल रही है. पकड़े गये ग्राहकों में पटना के रहने वाले मनोज कुमार और नवादा के रहने वाले अमित कुमार शामिल हैं.

कई महीनों से चल रहा था धंधा

दरअसल पुलिस को कुछ लोगों ने सूचना दिया था. इसके बाद पुलिस की टीम रेकी कर रही थी. रविवार को पुलिस ने छापेमारी की जिसमें सात लोग पकड़े गये. पुलिस ने रैकेट की संचालिका को भी पकड़ा है. वह मोतिहारी की रहने वाली है. इसके अलावा दो ग्राहक और एक दलाल भी पकड़ा गया है. दोनों ग्राहक कमरे में लड़कियाें के साथ अापत्तिजनक हालत में थे. इनमें से तीन लड़कियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि दो महिलाओं द्वारा पैसे लेकर ये काम करवाया जाता था, जिसके बाद पैसे बराबर हिस्से में बांट दिया जाता था. पुलिस को मुहल्ले वालों ने जानकारी दी थी कि कई महीने से यह खेल चल रहा था. काफी लोगाें का आना-जाना होता था. रविवार को ज्यादा लोग आते थे. ग्राहकों से एक से डेढ़ हजार रुपये लिये जाते थे. पुलिस का कहना है कि अशोक खंडेलिया की तलाश की जा रही है. वहीं इनके आपराधिक पृष्ठभूमि की भी छानबीन हो रही है.

पॉलिटिकल कनेक्शन रखने वाली महिला करवाती थी धंधा
कदमकुआं में जिस मकान में सेक्स रैकेट चल रहा था वह मकान संजय सिन्हा का है. इस मकान को अशोक खंडेलिया नाम का व्यक्ति भाड़े पर ले रखा था. पकड़ी गयी पटना, रक्सौल की महिलाआें ने बताया कि उनकी संचालिका पॉलिटिकल पार्टी से जुड़ी हुई है. उसका कई नेताओं से करीबी संबंध हैं. प्रदेश की राजनीति में उसका दखल है. पुलिस छानबीन कर रही है. वहीं मकान से बरामद की गयी भगवान बुद्ध व भगवान महावीर की अष्टधातु की मूर्ति उनके पास कहां से आयी, इसकी जांच हो रही है. पकड़ी गयी महिलाओं में एक मोतिहारी की है, जिसका नाम कुसुम देवी बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version