लालू के ”लाल” तेजप्रताप ने इस अंदाज में सुनी लोगों की फरियाद
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटेएवंपूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव आज पार्टी कार्यालय में आयोजित जनता दरबार के दौरान अपने पिता लालू प्रसाद के अंदाज को अपनाने की कोशिश करते दिखे. इसी कड़ी में तेजप्रताप पटनामें वीरचंद पटेल पथ स्थित राजद कार्यालय में जनता दरबार के दौरान गवई अंदाज में नजर आये. […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटेएवंपूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव आज पार्टी कार्यालय में आयोजित जनता दरबार के दौरान अपने पिता लालू प्रसाद के अंदाज को अपनाने की कोशिश करते दिखे. इसी कड़ी में तेजप्रताप पटनामें वीरचंद पटेल पथ स्थित राजद कार्यालय में जनता दरबार के दौरान गवई अंदाज में नजर आये. तेजप्रताप ने जमीन पर दरी बिछाकर जनता दरबार लगायाऔर शिकायत लेकर पहुंचेलोगों की फरियादसुनी.
इस दौरान तेजप्रताप नेपत्रकारों से बातचीत में खुद को गरीबों का नेता और विरोधियों को वीवीआईपी नेता बताया. उन्होंने कहा कि गांव-देहात से लोग शिकायत लेकर आते है तो कुर्सी पहले से ही भरी होती है. इसलिए हमने हर रविवार जमीन पर जनता दरबार लगाने का निर्णय लिया है. जनता दरबार के शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की एक-एक समस्या को तेजप्रताप गंभीरता से सुन रहे थेऔर उनकी बातें सुनने-समझने के बाद लगातार थाना प्रभारी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते दिखे. उन्होंने कहा कि अच्छा लगता है जब लोगों की समस्या को समाधान करने के लिए कुछ कर पाता हूं. साथ ही कहा कि सरकार लोगों की तकलीफ दूर नहीं कर पा रही है तभी तो इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. जमीन पर बिछी दरी पर बैठनेको लेकर पूछे जाने पर तेजप्रताप ने कहा कि रविवार को यही व्यवस्था रहेगी. वैसे भी हमलोग जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं.
अन्य जिलों में भी जनता दरबार लगायेंगे तेजप्रताप
राजदनेता तेजप्रताप यादव ने कहा कि अब सूबे के तमाम जिलों में जायेंगे और वहां भी जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या सुनेंगे. उन्होंने कहा कि उनका एक ही मकसद है जनता की भलाई और पार्टी का विस्तार. हालांकि, वे कब से जिलों में जाएंगे, इसको लेकर कोई तय समय नहीं बताया.