महागठबंधन का भविष्य तय हो रहा जेल में : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि बिहार की राजनीति में गठबंधन का भविष्य जेल में तय हो रहा है. यह हास्यास्पद ही है. महागठबंधन बहुत ही मजबूर, लाचार, असहाय, बेबस है.बेबसी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक सजायाफ्ता कैदी के सामने संबंधित दल याचक बने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2018 7:18 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि बिहार की राजनीति में गठबंधन का भविष्य जेल में तय हो रहा है. यह हास्यास्पद ही है. महागठबंधन बहुत ही मजबूर, लाचार, असहाय, बेबस है.बेबसी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक सजायाफ्ता कैदी के सामने संबंधित दल याचक बने हुए हैं. राजनीति में कोई दल इतना भी मजबूर होता है, इसका उदाहरण देखने को मिल गया. रांची के होटवार जेल से अब महागठबंधन के नेता अपना भविष्य तय कर रहे हैं?
जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव जी, ठीक है कि आपके पिता लालू प्रसाद जेल में हैं, लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं हुआ कि पूरे गठबंधन को आप लालू जी की झोली में डाल दीजिएगा. वैसे भी महागठबंधन के नेता बेशर्म की तरह होटवार जेल पहुंच कर अपनी लाचारी जगजाहिर कर रहे हैं. साथ ही उनकी बेबसी भी सामने आ रही है कि सबकुछ तय तो 3351 नंबर के कैदी को ही करना है.

Next Article

Exit mobile version