फुलवारीशरीफ : मुर्गा काटने वाले चाकू से दोस्त ने निखिल पर किया था वार
फुलवारीशरीफ : निखिल हत्याकांड में पुलिस पड़ोस में रहने दोस्त प्रशांत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक निखिल के परिजनों ने बताया कि मेहता स्टेशनरी वाले के बेटे की गिरफ्तारी के बाद ही उन्हें इंसाफ मिलने की उम्मीद है. पुलिस हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद नहीं कर पायी है. घटना को […]
फुलवारीशरीफ : निखिल हत्याकांड में पुलिस पड़ोस में रहने दोस्त प्रशांत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक निखिल के परिजनों ने बताया कि मेहता स्टेशनरी वाले के बेटे की गिरफ्तारी के बाद ही उन्हें इंसाफ मिलने की उम्मीद है. पुलिस हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद नहीं कर पायी है. घटना को लेकर मेहता स्टेशनरी और आसपास की दुकानें दूसरे दिन भी बंद रहीं. प्रशांत और निखिल आमने-सामने मकान में रहते हैं.
प्रशांत भी निखिल के साथ राम मोहन राय सेमीनरी में ही पढ़ता है. मृतक निखिल के फुफेरे भाई राकेश ने बताया कि पड़ोसी दोस्त प्रशांत का इसी इलाके में मेहता स्टेशनरी के लड़के के साथ विवाद हो गया था. प्रशांत और उसकी मां के साथ शनिवार की रात्रि निखिल भी मेहता स्टेशनरी दुकान पर गया था.
जहां बातचीत से विवाद बढ़ गया और इसी दौरान मेहता स्टेशनरी दुकानदार के बेटे ने मुर्गा दुकान से मुर्गा काटने वाले चाकू से निखिल पर वार कर दिया. इसके बाद काफी देर तक निखिल वहीं घायल होकर तड़पता रहा. मृतक के परिजनों का कहना है कि अगर समय पर निखिल को लोग अस्पताल पहुंचा देते तो शायद उसकी जान बच सकती थी. इस झगड़े में प्रशांत की मां के हाथ भी जख्मी हो गये हैं.
घटना के बाद प्रशांत को उसी रात पुलिस पूछताछ के लिए ले गयी. निखिल की हत्या से उसकी मां रूपा जायसवाल का रोते-रोते हाल बेहाल हो रहा है. निखिल दो भाइयों में छोटा था. उसका बड़ा भाई शिवम जो दरभंगा में रहकर इंटर में पढ़ता है. मां रूपा जायसवाल को रिश्तेदार संभालने में जुट थे. सुभाष नगर रोड नंबर तीन में नीरज कुमार के मकान में एक साल से किराये में निखिल का परिवार रहता है.
मकान मालिक नीरज कुमार बैंक ऑफ बड़ौदा फुलवारीशरीफ शाखा में ब्रांच मैनेजर हैं. निखिल मूल रूप से मधुबनी जिले के शहर के बड़ी बाजार का रहने वाला है. रविवार की रात रामकृष्ण नगर थानेदार सुनील कुमार शर्मा निखिल के घर पहुंचे और छानबीन में जुटे रहे.