पटना : अरविंद महिला कॉलेज में बस नाम का नैक रूम

पटना : अरविंद महिला कॉलेज में नैक यानी आइक्यूएसी का रूम बस नाम का रह गया है. कॉलेज को ग्रेड दिलाने में नैक कमेटी की अहम भूमिका होती है. ऐसे में पिछले कुछ महीनों से इस रूम का इस्तेमाल कमेटी के मेंबर्स की ओर से नहीं की जा रही है. इस रूम का इस्तेमाल अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2018 9:22 AM
पटना : अरविंद महिला कॉलेज में नैक यानी आइक्यूएसी का रूम बस नाम का रह गया है. कॉलेज को ग्रेड दिलाने में नैक कमेटी की अहम भूमिका होती है. ऐसे में पिछले कुछ महीनों से इस रूम का इस्तेमाल कमेटी के मेंबर्स की ओर से नहीं की जा रही है. इस रूम का इस्तेमाल अब अकाउंट्स ऑफिस के तौर पर किया जा रहा है. यहीं नहीं कॉलेज में पिछले चार महीने पहले नैक कमेटी को खत्म कर नयी कमेटी का निर्माण किया गया था. जिसमें नौ सदस्यों को चयनित किया गया था.
उन नौ सदस्यों में से एक ने भी उस नोटिस को न तो रिसीव किया, न ही अपनी जिम्मेदारी ली. इसके बाद से कॉलेज में नैक का कोई काम नहीं हो रहा है. कॉलेज में पहली बार 24 दिसंबर, 2016 को नैक की टीम आयी थी. उसी समय आइक्यूएसी का गठन कॉलेज में किया गया था.
नहीं भेजी गयी रिपोर्ट : कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ पूनम चौधरी ने उसको रद्द कर नयी टीम का गठन किया. लेकिन, वो बस कागज पर ही बन पायी. 2016 में नैक आयी उसके बाद फरवरी, 2018 में ही एक साल की रिपोर्ट भेजनी थी.
लेकिन, यह अभी तक भेजी नहीं गयी है. कॉलेज में अन्य कमेटियों का निर्माण हो रहा है, लेकिन आइक्यूएसी पर किसी का ध्यान नहीं गया है. आइक्यूएसी के पूर्व सदस्यों ने बताया कि नैक के लिए कॉलेज में कोई काम नहीं हो रहा. न तो कोई रिपोर्ट बन रही और न ही कोई टीम काम कर रही है. सदस्यों ने बताया कि नियम के अनुसार आइक्यूएसी में 17 से 18 लोग होने चाहिए. लेकिन, चयनित 8 में से किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं स्वीकार की.
प्रभारी प्राचार्या डॉ उषा झा से जब नैक रूम में चल रहे अकाउंट्स ऑफिस के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि पूर्व प्राचार्या के निर्देशानुसार कुछ समय के लिए ऑफिस को नैक रूम शिफ्ट किया गया है.
उस वक्त वाइ-फाइ को लेकर काम हो रहा था. उसी के बगल में बने अकाउंट्स रूम में लोगों को काम करने में परेशानी हो रही थी जिसके बाद से उन्हें नैक रूम में शिफ्ट किया गया. अब सारा काम समाप्त हो चुका है, तो जल्द ही उन्हें दूसरे जगह शिफ्ट किया जाना है. उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही वे टीचर्स के साथ मीटिंग कर नैक कमेटी का पुनर्गठन करेंगी.

Next Article

Exit mobile version