Advertisement
पटना : सात को सड़क और ड्रेनेज योजना को मिल सकती है मंजूरी
पटना : मेयर सीता साहू ने सात जनवरी को निगम बोर्ड की बैठक तय की है. उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि स्थायी समिति से स्वीकृत एजेंडाें को बोर्ड की बैठक में रखेंगे. इस निर्देश के आलोक में निगम सचिवालय की ओर से बैठक की तैयारी शुरू कर दी गयी है. बैठक में […]
पटना : मेयर सीता साहू ने सात जनवरी को निगम बोर्ड की बैठक तय की है. उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि स्थायी समिति से स्वीकृत एजेंडाें को बोर्ड की बैठक में रखेंगे. इस निर्देश के आलोक में निगम सचिवालय की ओर से बैठक की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
बैठक में साढ़े चार हजार करोड़ की लागत से निगम क्षेत्र की 2530 किलोमीटर सड़क व ड्रेनेज बनाने से संबंधित एजेंडा को रखा जायेगा. इस एजेंडा को बोर्ड से मंजूरी मिल जाती हैं, तो राज्य सरकार को राशि आवंटन के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा. सरकार से राशि आवंटित होने पर योजना पर काम शुरू कर दी जायेगी.
बैठक में सड़क व ड्रेनेज योजना से संबंधित एजेंडा के अलावा ठोस कचरा प्रबंधन के तहत जेम पोर्टल से वाहनों व उपकरणों की खरीदारी, निगम के पुराने व वर्तमान फाइलों को डिजिटलाइजेशन को करने से संबंधित, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत परियोजना स्वीकृत कर सरकार को प्रस्ताव भेजने से संबंधित एजेंडा शामिल किया गया है. मेयर सीता साहू ने बताया कि जनहित की योजनाओं को बैठक में शामिल किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement