पटना : नववर्ष पर गंगा की लहरों पर करें सैर
पटना : एक जनवरी के स्वागत को लेकर पर्यटक विभाग गंगा की लहरों पर एमबी कौटिल्य (जहाज) चलाने का निर्णय लिया है. 2018 की विदाई व 2019 के स्वागत को लेकर पर्यटन निगम की ओर से जहाज चलाने का निर्णय लिया गया है. एक जनवरी यानी मंगलवार को गांधी घाट से बुकिंग होगी. जहाज सुबह […]
पटना : एक जनवरी के स्वागत को लेकर पर्यटक विभाग गंगा की लहरों पर एमबी कौटिल्य (जहाज) चलाने का निर्णय लिया है. 2018 की विदाई व 2019 के स्वागत को लेकर पर्यटन निगम की ओर से जहाज चलाने का निर्णय लिया गया है. एक जनवरी यानी मंगलवार को गांधी घाट से बुकिंग होगी. जहाज सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चलाये जायेंगे. हर एक-एक घंटे पर पर जहाज चलाया जायेगा. इसमें पर्यटक गंगा की लहरों पर एक घंटे तक सैर कर सकेंगे