Advertisement
पटना : आर्ट कॉलेज में एक चिड़िया की मौत, जांच टीम ने लिया सैंपल, आज जांच के लिए भोपाल भेजा जायेगा अवशेष
पटना जू में फर्मलीन व चूने का छिड़काव जारी पटना : शहर के आर्ट कॉलेज के कैंपस में रविवार को एक चिड़िया की मौत से खलबली मच गयी. आनन-फानन में जांच टीम बुलायी गयी. जांच टीम के लोगों ने मृत चिड़िया के शव को कब्जे में लिया और जांच के लिए बाहर भेजा. चिड़िया की […]
पटना जू में फर्मलीन व चूने का छिड़काव जारी
पटना : शहर के आर्ट कॉलेज के कैंपस में रविवार को एक चिड़िया की मौत से खलबली मच गयी. आनन-फानन में जांच टीम बुलायी गयी. जांच टीम के लोगों ने मृत चिड़िया के शव को कब्जे में लिया और जांच के लिए बाहर भेजा.
चिड़िया की मौत की वजह बर्ड फ्लू बताया जा रहा है. हालांकि कॉलेज प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है. कॉलेज प्रशासन की माने तो जांच टीम को सैंपल भेज दिया गया है, सैंपल के आधार पर अगर रिपोर्ट आती है तो उसी आधार पर मौत की पुष्टि की जायेगी. यहां बता दें कि पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान यानी चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से 7 मोरों की मौत हो चुकी है. इसी वजह से जू को बंद भी कर दिया गया है. यही वजह है कि रविवार को भी आर्ट कॉलेज में चिड़िया की मौत की सूचना के बाद हड़कंप मच गया.
पटना : आज जांच के लिए भोपाल भेजा जायेगा अवशेष
पटना : जू में पिछले दो दिनों में दो पक्षियों की माैत के बाद रविवार को किसी पशु-पक्षी की मौत नहीं हुई. जू के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात मरे सफेद मोर और शनिवार दिन में मरे काले मोर (खलिक फीजेंट) को सोमवार को जांच के लिए आनंद नगर, भोपाल भेजा जायेगा. इस बीच रविवार को भी पटना जू में संक्रमित मोर केज व आसपास के पशु-पक्षियों के इनक्लोजर में फर्मलीन व चूने का छिड़काव जारी रहा.
इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट से आये डॉ एस नंदी और डाॅ. करीकलन की दो सदस्यीय टीम ने रविवार को भी जू के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया, जिसमें बर्ड फ्लू से प्रभावित क्षेत्र भी थे. टीम ने एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बर्ड फ्लू से संबंधित विभिन्न जानकारी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement