पटना : नया एस्केलेटर पड़ा है बंद
पटना : दो माह पहले ही पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक व 10 पर एक-एक एस्केलेटर लगाया गया, यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलने में परेशानी नहीं हो. लेकिन, रविवार को दिन के 1:30 बजे प्लेटफॉर्म संख्या-10 पर लगा नया एस्केलेटर बंद पड़ा था. बंद एस्केलेटर पर यात्री सीढ़ी की तहत उपयोग कर रहे थे. लेकिन, […]
पटना : दो माह पहले ही पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक व 10 पर एक-एक एस्केलेटर लगाया गया, यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलने में परेशानी नहीं हो. लेकिन, रविवार को दिन के 1:30 बजे प्लेटफॉर्म संख्या-10 पर लगा नया एस्केलेटर बंद पड़ा था. बंद एस्केलेटर पर यात्री सीढ़ी की तहत उपयोग कर रहे थे. लेकिन, जंक्शन रेल अधिकारी को बंद एस्केलेटर की खबर तक नहीं हैं. हालांकि, जंक्शन पर लगे और एस्केलेटर चल रहे थे.