पटना : छह घंटे की देरी से पहुंची श्रमजीवी एक्सप्रेस
पटना : कुहासे की कहर ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ने लगी हैं. दिल्ली, मुंबई, पंजाब आदि शहरों से आने वाली ट्रेनें घंटों की देरी से जंक्शन पहुंच रही है. कोहरे की चपेट में सबसे अधिक दिल्ली-पटना रूट की ट्रेनें हैं. इससे दिल्ली से पटना आने वाली अमूमन ट्रेनें ढाई से छह घंटे की देरी से […]
पटना : कुहासे की कहर ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ने लगी हैं. दिल्ली, मुंबई, पंजाब आदि शहरों से आने वाली ट्रेनें घंटों की देरी से जंक्शन पहुंच रही है. कोहरे की चपेट में सबसे अधिक दिल्ली-पटना रूट की ट्रेनें हैं. इससे दिल्ली से पटना आने वाली अमूमन ट्रेनें ढाई से छह घंटे की देरी से जंक्शन पहुंच रही है. दिल्ली से पटना आने वाली अमूमन ट्रेनें शाम में है.
बताया जा रहा है कि इस रूट में गाजियाबाद से कानपुर के बीच शाम से ही घना कुहासा छाने लगता है. यही वजह है कि राजधानी एक्सप्रेस के छोड़ सभी ट्रेनें देरी से पहुंच रही है. रविवार को पटना जंक्शन संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 2:25 घंटे, मगध एक्सप्रेस 2:30 घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस 5:40 घंटे, विक्रमशिला एक्सप्रेस 3:20 घंटे, ब्रह्मपुत्रा मेल 6:30 घंटे, अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 6:15 घंटे, अमृतसर-हावड़ा मेल 5:00 घंटे और मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 3:20 घंटे की देरी से पहुंची. कोटा-पटना एक्स रद्द रही.