बिहार में बर्ड फ्लू की आशंका, पटना के आर्ट कॉलेज में एक साथ कई पक्षी पाये गये मृत
पटना:बिहार में बर्ड फ्लू की आशंकाकेमद्देनजर लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. राजधानी पटना के आर्ट कॉलेज में सोमवार को एक साथ कई पक्षियों के मृत पाये जाने के बाद से बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ गयी है. जिसको लेकर लोगों में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक पटनास्थित आर्ट कॉलेज मेंचार […]
पटना:बिहार में बर्ड फ्लू की आशंकाकेमद्देनजर लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. राजधानी पटना के आर्ट कॉलेज में सोमवार को एक साथ कई पक्षियों के मृत पाये जाने के बाद से बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ गयी है. जिसको लेकर लोगों में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक पटनास्थित आर्ट कॉलेज मेंचार कौवों की मौतकीसूचना है. इन मरे कौवों में से एक को खाने से सोमवार को कॉलेज परिसर में एक कुत्ते की भी मौतकीखबरहै. घटना के बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया है.
गौर हो कि बिहार मेंइनदिनों बर्ड-फ्लू से पक्षियों के मरने की खबरें लगातार आ रही हैं.बीतेदिनों पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में सात मोरों की मौत के बाद पटना जू को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है. इसके बाद अब पटना के आर्ट कॉलेज में पक्षियों की मौत ने राजधानीपटना में बर्ड फ्लू की आशंका को गहरा दिया है. आर्ट कॉलेज में पक्षियों की हुई मौतकीसूचना वन विभाग कोदीगयी.जिसके बाद कॉलेज में जिला प्रशासन की टीम ने मृत पक्षियों के सैंपल इकठ्ठे किये.वहीं, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीभी बर्ड फ्लू के बारे में विस्तार से जानकारी एकत्रित करने में जुटे है. बताया जा रहा है मृतपाये गये पक्षियों के सैंपल जांच के लिए कोलकाता भेजे गये हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा कि पक्षियों में बर्ड फ्लू है या नहीं.