दिल्ली में सम्मानित होंगी पटना यूनिवर्सिटी की सिंडिकेट मेंबर डॉ सागरिका चौधरी

पटना: पटना यूनिवर्सिटी की सिंडिकेट मेंबर, जदयू नेत्री और सोशल एक्टिविस्ट डॉ सागरिका चौधरी को वर्ष 2019 का प्रतिष्ठित लॉर्ड बेडेन पावेल नेशनल अवार्ड दिये जाने की घोषणा की गयी है. सागरिका चौधरी को यह पुरस्कार विश्व स्काउट्स दिवस के अवसर पर 22 फरवरी प्रदान किया जायेगा. अवार्ड की घोषणा के बाद डॉ सागरिका चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2018 4:47 PM

पटना: पटना यूनिवर्सिटी की सिंडिकेट मेंबर, जदयू नेत्री और सोशल एक्टिविस्ट डॉ सागरिका चौधरी को वर्ष 2019 का प्रतिष्ठित लॉर्ड बेडेन पावेल नेशनल अवार्ड दिये जाने की घोषणा की गयी है. सागरिका चौधरी को यह पुरस्कार विश्व स्काउट्स दिवस के अवसर पर 22 फरवरी प्रदान किया जायेगा. अवार्ड की घोषणा के बाद डॉ सागरिका चौधरी ने कहा मुझे बहुत खुशी हो रही है, ऐसे सम्मान से हौसलाअफजाई हो जाती है. मैं कोशिश करूंगी कि ऐसे कार्य करूं जिससे सोसाइटी को फायदा मिले.

सागरिका चौधरी को यह अवार्ड इंडियन ट्रेडिशन को आगे बढ़ाने के लिए दिया जा रहा है.लॉर्ड बेडेन पावेल नेशनल अवार्ड उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने समाज, युवा, मानवाधिकार, महिला सशक्तीकरण, खेल, साहित्य, सांस्कृतिक नेतृत्व, विश्व शांति, सामाजिक न्याय, विज्ञान सहित कई क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाई हो.
अभिनेता रविकिशन, कोरियोग्राफर सरोज खान, संगीत निर्देशक रवींद्र जैन जैसी बड़ी हस्तियों को भी यह पुरस्कार मिल चुका है. यह पुरस्कार लॉर्ड बेडेन पावेल की याद में वर्ष 2007 से दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version