Loading election data...

राज्यपाल और CM नीतीश समेत इन लोगों ने दी नववर्ष की बधाई

पटना : राज्यपाल लाल जी टंडन ने नववर्ष 2019 के शुभागमन के सुअवसर पर समस्त बिहारवासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामना दी है. रज्यपाल ने अपनी शुभेच्छा व्यक्त करते हुए कहा है कि ‘‘नये वर्ष में सबके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उल्लास समाहित हो और ऐसा सौहार्दपूर्ण और सद्भावमूलक सामाजिक वातावरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2018 11:08 PM

पटना : राज्यपाल लाल जी टंडन ने नववर्ष 2019 के शुभागमन के सुअवसर पर समस्त बिहारवासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामना दी है. रज्यपाल ने अपनी शुभेच्छा व्यक्त करते हुए कहा है कि ‘‘नये वर्ष में सबके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उल्लास समाहित हो और ऐसा सौहार्दपूर्ण और सद्भावमूलक सामाजिक वातावरण विकसित हो, जिससे राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति, सामाजिक समता और न्यायपरक विकास को पूरी शक्ति और गति मिल सके. राज्यपाल ने मंगलकामना की है कि नये वर्ष में बिहार सतत् प्रगति–पथ पर आगे बढ़ता रहे.

मुख्यमंत्री ने दी नववर्ष की बधाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश और देश के लोगों को नये वर्ष 2019 की बधाई दी है. उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में आशा व्यक्त की है कि नया वर्ष समस्त बिहारवासियों और देशवासियों के लिए सुख, शांति, सदभाव, समृद्धि और अनंत सफलताओं का वर्ष होगा. उन्होंने बिहार के गौरव को पुनर्जीवित करने के साथ ही प्रदेश के विकास यात्रा में सहयात्री बनने का आह्वान करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाले वर्ष में बिहार देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना सकेगा. उन्होंने न्याय के साथ बिहार के सर्वांगीण विकास एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार का निर्माण होगा.

इन लोगों ने भी दी नववर्ष की शुभकामना
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नववर्ष पर बिहारवासियों को हार्दिक बधाई दी है. मोदी मंगलवार को 11 से एक 01 बजे तक अपने सरकारी आवास में नेताओं, कार्यकर्ताओं व आम लोगों से मिल कर नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाओं का अदान-प्रदान करेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने समस्त बिहारवासियों को नववर्ष 2019 की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने बिहारवासियों के स्वस्थ, सुखी, खुशहाल रहने व जीवन में प्रगतिशीलता की कामना की है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि 2019 लोगों के लिए नया सवेरा लेकर आयेगा. नया साल सबके जीवन में शांति, उल्लास और समृद्धि लेकर आयेगा. सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि नये वर्ष में अपार सहयोग एवं आपसी समन्वय से राज्य में सहकारिता आंदोलन अपने लक्ष्यों को पूर्ण करने में सफल होगा.
कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने प्रदेशवासियों को नववर्ष 2019 की हार्दिक शुभकामना दी है. उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि नये साल में हमें अपने कर्तव्य के प्रति और जागरूक होने की आवश्यकता है. सही रास्ते पर चल कर नये साल की चुनौतियों का सफलता पूर्वक सामना कर सकते हैं.

राबड़ी व तेजस्वी ने दी नव वर्ष की शुभकामना
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री एवं विधायक तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने देश एवं राज्यवासियों को नव वर्ष 2019 की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है. राजद नेताओं ने आशा व्यक्त की है कि आने वाला वर्ष देश, राज्य एवं दुनिया के लिए शुभ सिद्ध होगा. ईर्ष्या, द्वेष ,भेद-भाव को छोड़ कर हम सब मानवीय मूल्यों पर ध्यान देंगे और बिना भेदभाव के समस्त इंसानियत की सेवा को अपने जीवन का आदर्श बनायेंगे. देश दुनिया से नफरत ,अहंकार और आतंक को दूर भगाएंगे. तेजस्वी ने कहा कि नया साल 2019 राज्य वासियों के जीवन में सुख, शांति, प्रगति, मेल-जोल और भाईचारा का संदेश लेकर आये और हम सब का जीवन, घर-आंगन सदा खुशियों से भरा रहे.

Next Article

Exit mobile version