उद्यमी पंचायत : मुख्यमंत्री ने दिया भरोसा, कहा- कारोबारियों को दी जायेगी पूरी सुरक्षा

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में उद्योगपतियों को हर तरह की सुरक्षा दी जायेगी. बेहतर गवर्नेंस से कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने हाल में हाजीपुर में हुई पटना के कारोबारी गुंजन खेमका की हत्या पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि जो उद्योगपति व्यक्तिगत सुरक्षा चाहते हैं, उनके लिए आईजी (सुरक्षा) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2019 6:40 AM
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में उद्योगपतियों को हर तरह की सुरक्षा दी जायेगी. बेहतर गवर्नेंस से कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने हाल में हाजीपुर में हुई पटना के कारोबारी गुंजन खेमका की हत्या पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि जो उद्योगपति व्यक्तिगत सुरक्षा चाहते हैं, उनके लिए आईजी (सुरक्षा) की अध्यक्षता में एक कमेटी बनायी गयी है, जो तमाम चीजों का आकलन करके ही सुरक्षा देती है.
यह कमेटी इस बात की जांच करेगी कि किसे सुरक्षा दी जाये, किसे नहीं. सीएम सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में आयोजित उद्यमी पंचायत की अध्यक्षता कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के सफल क्रियान्वयन नहीं करने को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगायी. सभी अधिकारियों से उन्होंने कहा कि वे इस नीति का फायदा ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष तौर पर प्रयास करें. इसके क्रियान्वयन में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतें.
आम लोग कम लाभ उठा पा रहे औद्योगिक प्रोत्साहन नीति का : मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में औद्योगिक प्रोत्साहन नीति बने हुए ढाई साल से ज्यादा समय हो गया, लेकिन इसका लाभ आम लोग नहीं उठा पा रहे हैं. इसलिए इसमें इन्वेस्टमेंट भी उतना नहीं हो पा रहा है.
इंडस्ट्री के क्षेत्र में राज्य को ज्यादा टैक्स भी प्राप्त नहीं हो पा रहा है, लेकिन यहां व्यवसाय के क्षेत्र में वृद्धि हुई है और लोगों की क्रय क्षमता भी बढ़ी है. विकेंद्रित तरीके से हमलोग विकास कर रहे हैं. राज्य दो अंकों के विकास दर के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने बिहार औद्योगिक नीति की समीक्षा भी की. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद लोग अपनी बचत का उपयोग अन्य चीजों की खरीदारी में कर रह हैं, जिससे राज्य का व्यवसाय भी बढ़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भी क्रय क्षमता बढ़ी है. सामाजिक सुधार के काम को राज्य में आगे बढ़ाया जा रहा है. इसमें सभी लोगों से सहयोग करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि बिहार ‘लैंड लॉक’ स्टेट है.
यहां कोई बड़ी इंडस्ट्री नहीं लग पा रही है. यहां लघु उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत है. इसके लिए जो भी संभव है, वह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने विभिन्न मसलों पर उपयोग सुझाव दिये हैं. इनका ध्यान दिया जा रहा है. बियाडा की जमीन के ट्रांसफर के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडस्ट्रीज पॉलिसी के अंतर्गत पूरी पारदर्शिता के साथ ही जमीन का ट्रांसफर होना चाहिए. दर के बारे में भी खासतौर से ध्यान देने की जरूरत है. इन तमाम बातों की ठीक से मॉनीटरिंग होनी चाहिए.
आईटी के क्षेत्र में हो रहा खास काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में आईटी उद्योग के लिए भी बड़े स्तर पर पहल की जा रही है. आईटी सिटी बनायी जा रही है. आईटी टॉवर भी बनने वाला है. इस सेक्टर में बिहार का बहुत बड़ा योगदान हो सकता है. उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों की तरफ से करीब पांच लाख युवाओं को कंप्यूटर ज्ञान, संवाद कौशल और व्यवहार कौशल में प्रशिक्षित किया गया है. इसका लाभ इन युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में होगा.
इन सुझावों पर हुई खास चर्चा
उद्यमी पंचायत के दौरान मुख्यमंत्री को लोगों ने तीन-चार बेहद महत्वपूर्ण सुझाव दिये, जिनकी सीएम ने सराहना करते हुए इन पर गौर करने की बात कही. बिजली से संबंधित सुझाव पर उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर 2019 तक बिजली के सभी जर्जर तार बदल दिये जायेंगे.
ग्रामीण क्षेत्र में कृषि फीडर के माध्यम से किसानों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराये जायेंगे. उन्होंने कहा कि कृषि और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में नीतियों में सुधार किये गये हैं. इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण और पर्यावरण के क्षेत्र में सुधार को लेकर अहम सुझाव आये. मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि और इससे संबंधित क्षेत्र में उद्योग को स्थापित करने पर खास फोकस होना चाहिए.
ये रहे मौजूद
उद्यमी पंचायत के दौरान दौरान डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद, सीएम के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त अरुण कुमार, गृह सचिव आमिर सुबहानी, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार, उद्योग के प्रधान सचिव केके पाठक समेत, विशेष सचिव अनुपम कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
बिहार औद्योगिक सुरक्षा बल के दो बटालियनों का होगा गठन
तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार औद्योगिक सुरक्षा बल (बीआईएसएफ) के दो बटालियनों का गठन बेगूसराय और डुमरांव में गठन किया जायेगा. इसके लिए पद स्वीकृत कर दिये गये हैं. चयन पर्षद के स्तर पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. सीएम ने कहा कि राज्य में क्राइम का रेट घटा है.
उद्योगपतियों को आश्वस्त कर बोधगया पहुंचे सीएम, दलाई लामा का िलया हाल-चाल
गुंजन खेमका हत्या मामले की जांच की हो रही मॉनीटरिंग
व्यापारी गुंजन खेमका की हत्या के मामले में सीएम ने कहा कि इसके लिए एसआईटी की गठन भी हो चुका है. इसकी मॉनीटरिंग डीजीपी के स्तर पर हो रही है.
सीएम सचिवालय के स्तर पर भी इस मामले की जानकारी लगातार ली जा रही है. पुलिस कार्रवाई कर रही है और हत्या के मकसद को जानने की कोशिश में लगी हुई है. यह भी जानकारी मिल रही है कि इन दिनों क्रिमिनल छोटे लड़कों से क्राइम करवा रहे हैं. इन तमाम बातों का आकलन पुलिस कर रही है. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर वह स्वयं थानावार क्राइम का भी आकलन करवाते हैं. राज्य सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए तत्परता से काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version