पटना : जापलो मधेपुरा, पूर्णिया व खगड़िया की सीट पर चुनाव लड़ेगी : पप्पू यादव

पटना : जापलो लोकसभा की तीन सीटों मधेपुरा, पूर्णिया व खगड़िया से चुनाव लड़ेगी. यह घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने की. उन्होंने कहा कि वे मधेपुरा से खुद चुनाव लड़ेंगे. जनता के स्नेह के बल पर वे मधेपुरा से चुनाव लड़ेंगे. बाकी दो सीटों को लेकर कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2019 6:48 AM
पटना : जापलो लोकसभा की तीन सीटों मधेपुरा, पूर्णिया व खगड़िया से चुनाव लड़ेगी. यह घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने की. उन्होंने कहा कि वे मधेपुरा से खुद चुनाव लड़ेंगे. जनता के स्नेह के बल पर वे मधेपुरा से चुनाव लड़ेंगे. बाकी दो सीटों को लेकर कांग्रेस के निर्णय का इंतजार करेंगे.
प्रेस काॅन्फ्रेंस में पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है. इस बार उनके नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनेगी. महागठबंधन को लेकर उन्हें कोई परहेज नहीं है. कांग्रेस के साथ भावनात्मक लगाव होने से सीटों को लेकर उनका निर्णय हमें मान्य होगा. इसे लेकर वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल सहित अन्य नेताओं से वे मिल चुके हैं.
उन्होंने कहा कि 2020 में उनके बिना कोई गठबंधन चुनाव में सफल नहीं होगा. अगर आवश्यकता पड़ेगी तो अकेले सभी सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को लेकर कहा कि वे उनका सम्मान करते हैं. राजनीति में वैचारिक, राजनीतिक मतभेद होते रहते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार खराब हो रही है.

Next Article

Exit mobile version