Advertisement
नौबतपुर: बीस सूत्री के पूर्व अध्यक्ष के घर से 51 बोरा गेहूं बरामद
लख (नौबतपुर) : सोमवार की देर शाम राजधानी जिले के नौबतपुर में पुलिस-प्रशासन ने पुराने मकान में छापेमारी कर कालाबाजारी के लिए रखा पीडीएस का 51 बोरा गेहूं जब्त किया है, जिसे नौबतपुर थाने पर रखा गया है. बीडीओ सह नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने नगर के अनंतपुर में प्रखंड बीस सूत्री के […]
लख (नौबतपुर) : सोमवार की देर शाम राजधानी जिले के नौबतपुर में पुलिस-प्रशासन ने पुराने मकान में छापेमारी कर कालाबाजारी के लिए रखा पीडीएस का 51 बोरा गेहूं जब्त किया है, जिसे नौबतपुर थाने पर रखा गया है. बीडीओ सह नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने नगर के अनंतपुर में प्रखंड बीस सूत्री के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार के पुराने मकान में छापेमारी कर पीडीएस का 51 बोरा गेहूं बरामद किया है.
मौके पर मौजूद रहे थानेदार केशव कुमार मजूमदार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ ने इस संबंध में थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नप के कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ को गुप्त सूचना मिली कि अनंतपुर डेयरी से सटे मकान में कालाबाजारी के लिए पीडीएस का गेहूं रखा है. पुलिस को ले जब बीडीओ वहां पहुंचे तो मकान में तालाबंद पाया. पुलिस प्रशासन के पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. मकान मालिक से जब चाबी मांग कर सर्च किया तो उसमें 51 बोरा पीडीएस का गेहूं पाया.
इस संबंध में बीडीओ ने जब मकान मालिक 20 सूत्री के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार से पूछा तब उन्होंने बताया कि यह गेहूं उनका नहीं है. उन्हें बदनाम करने के लिए किसी ने रख दिया है. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि डेयरी से सटे मकान जहां से गेहूं बरामद हुआ वह अजय कुमार का पुराना मकान है. उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement