पटना : केंद्रीय विद्यालय में साॅफ्टवेयर की मदद से होगा नामांकन

पटना : शैक्षणिक सत्र 2019-20 में के लिए केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया आगामी फरवरी माह में आरंभ होगी. इस बार स्कूल की प्रवेश कक्षाओं में नामांकन के लिए नये सॉफ्टवेयर के माध्यम से बच्चों का चयन किया जायेगा. सॉफ्टवेयर आइआइटी मुंबई तैयार कर रहा है. स्कूल में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2019 9:42 AM
पटना : शैक्षणिक सत्र 2019-20 में के लिए केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया आगामी फरवरी माह में आरंभ होगी. इस बार स्कूल की प्रवेश कक्षाओं में नामांकन के लिए नये सॉफ्टवेयर के माध्यम से बच्चों का चयन किया जायेगा. सॉफ्टवेयर आइआइटी मुंबई तैयार कर रहा है. स्कूल में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले वर्षों की ही तरह ऑनलाइन होगी. लेकिन सांसद कोटे को छोड़ शिक्षा का अधिकार (आरटीइ) के तहत आरक्षित समेत अन्य सभी कोटे के लिए आवेदकों का चयन सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही किया जायेगा.
एक क्लिक में सामने होगी कोटिवार सूची : नये सॉफ्टवेयर के माध्यम से पिछले वर्ष की ही तरह इस बार भी कंप्यूटराइज्ड लॉटरी के माध्यम से आवेदकों का रेंडम सेलेक्शन किया जायेगा. बताया जा रहा है कि क्लिक करते ही नये सॉफ्टवेयर के माध्यम से चयनित बच्चों की कोटिवार सूची कंप्यूटर के स्क्रीन पर होगी. सूची पीडीएफ फाइल ही होगी. पहले सूची में कोटि के अनुसार बच्चों के नाम निकालने पड़ते थे. लेकिन नये सॉफ्टवेयर के माध्यम से तैयार चयन सूची में बच्चों से संबंधित आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध होंगी. यह सॉफ्टवेयर पूरी तरह लीक प्रूफ होगा. सूची में किसी तरह की छेड़छाड़ की गुंजाइश नहीं होगी.
क्योंकि सर्वर आइआइटी मुंबई के पास होने के कारण पूरा ब्योरा व मूल चयन सूची भी संस्थान के पास सेव रहेगी. केंद्रीय विद्यालय बेली रोड के प्राचार्य पीके सिंह ने बताया कि इस आशय की जानकारी मिली है. इस बार नये सॉफ्टवेयर के माध्यम से चयन सूची तैयार की जायेगी. फरवरी माह में आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होगी. इससे पूर्व संबंधित सूचना स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version