पटना : राजधानी एक्सप्रेस से 1.20 करोड़ की चाइना मेड सिगरेट बरामद

पटना : डीआरआई (डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवन्यू इंटेलीजेंस) की टीम ने एक करोड़, 19 लाख, 97000 रुपये की चाइना मेड सिगरेट पकड़ी है. यह कार्रवाई पाटलीपुत्र रेलवे स्टेशन 30 दिसंबर की रात साढ़े नौ बजे की गयी. डीआरआई सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि गुवाहाटी से नयी दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (12423) से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2019 9:47 AM
पटना : डीआरआई (डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवन्यू इंटेलीजेंस) की टीम ने एक करोड़, 19 लाख, 97000 रुपये की चाइना मेड सिगरेट पकड़ी है. यह कार्रवाई पाटलीपुत्र रेलवे स्टेशन 30 दिसंबर की रात साढ़े नौ बजे की गयी. डीआरआई सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि गुवाहाटी से नयी दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (12423) से तस्करी का सामान आ रहा है.
सूचना पक्की थी, इसलिए टीम ने पाटलीपुत्र रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर ली थी. बताया जाता है कि म्यांमार से चाइना की सिगरेट भारत लायी गयी थी. राजधानी एक्सप्रेस के लगेज में गुवाहाटी से विन ब्रांड (किंग साइज) की सिगरेट बुक करायी गयी थी. बरामद सिगरेट की संख्या सात लाख, 99 हजार से अधिक है.

Next Article

Exit mobile version