पटना : डाक विभाग से तैयार कराएं अपनी शादी का स्पेशल कवर
पटना : अगर आप अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते हैं तो डाक विभाग के माध्यम से शादी के लिए स्पेशल कार्ड या अन्य सामग्री बनाने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए विभाग ने विशेष अभियान की शुरुआत किया है. सोमवार को मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में आनंद कारज यानि सिख विवाह […]
पटना : अगर आप अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते हैं तो डाक विभाग के माध्यम से शादी के लिए स्पेशल कार्ड या अन्य सामग्री बनाने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए विभाग ने विशेष अभियान की शुरुआत किया है. सोमवार को मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में आनंद कारज यानि सिख विवाह नाम से विशेष आवरण जारी किया गया.
मुख्य पोस्टमास्टर जनरल एमइ हक ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आज की युवा पीढ़ी कुछ नया करना चाहती है, ऐसे में विवाह, सालगिरह से लेकर बर्ड-डे आदि को यादगार बनाने के लिए विशेष आवरण या सामग्री बनवाने की सुविधा काफी बेहतर साबित होगी. इसमें जन्मदिन से लेकर विवाह और जीवन की तमाम खुशी के पलों यादगार बनाया जा सकता है.
महज 12 हजार रुपये देकर कोई भी अपने जीवन के अनमोल पल को यादगार बना सकते हैं. पूर्वी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि मुख्य फिलाटेलिक से सिख विवाह का स्पेशल कवर बनवा सकते हैं. विशेष आवरण को परमजीत सिंह ने स्पांसर किया है. इसमें सिख विवाह की विशेषता एवं उसके सांस्कृतिक पक्ष को दर्शाया गया है, जिसमें उत्साह, नृत्य-गान, पोशाक आदि को दर्शाया गया है. इस मौके पर डाक मुख्यालय के निदेशक मनोज कुमार भी मौजूद रहे.