पटना : इको पार्क जाना है तो पार्किंग मैप देख कर जाएं
पटना : फर्स्ट जनवरी को पटना जू के बर्ड फ्लू के कारण बंद रहने की वजह से इको पार्क में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. ऐसे में वहां आनेवाले वाहनों की पार्किंग एक बड़ी समस्या होगी. क्रिसमस के दिन वहां 25 हजार लोग पहुंचे थे और उनके वाहनों से सामने की सड़क […]
पटना : फर्स्ट जनवरी को पटना जू के बर्ड फ्लू के कारण बंद रहने की वजह से इको पार्क में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. ऐसे में वहां आनेवाले वाहनों की पार्किंग एक बड़ी समस्या होगी. क्रिसमस के दिन वहां 25 हजार लोग पहुंचे थे और उनके वाहनों से सामने की सड़क इस तरह से पट गयी थी कि शाम होते होते लोगों के लिए आना-जाना भी मुश्किल हो गया. इसको देखते हुए फर्स्ट जनवरी को ट्रैफिक पुलिस ने वहां आनेवाले वाहनों के पार्किंग की विशेष व्यवस्था की है.
पार्किंग स्थल : इको पार्क
गेट संख्या एक के पास पार्किंग की अनुमति नहीं होगी.
पश्चिम की ओर से आने वाले वाहन सवार अपने वाहनों को इको पार्क के गेट संख्या दो से पटना जू के गेट संख्या दो तक पार्क कर सकेंगे.
इको पार्क के गेट नंबर तीन के पास स्थित उसके पार्किंग में भी लोग अपने वाहनों को खड़ी कर सकेंगे.
सचिवालय व हज भवन के सामने वाली सड़क किनारे दो लाइन में वाहनों की पार्किंग की जा सकेगी
पूर्व की ओर से आनेवाले वाहन अपने वाहनों को दारोगा राय पथ में दो लेन में खड़े कर सकेंगे.
वीर कुवंर सिंह पार्क (हार्डिंग पार्क) आनेवाले वाहन पार्क के सामने के खाली स्थल में पार्क किये जायेंगे.
जरूरत पड़ने पर सामने की सड़क के दोनों ओर भी वाहनों को दो पंक्ति में पार्क किया जा सकेगा.
तैनात रहेगी ट्रैफिक रेगुलेशन
ट्रैफिक एसपी अजय कुमार पांडे ने कहा कि सभी बड़े पार्कों के सामने ट्रैफिक रेगुलेशन तैनात रहेगी. इसमें इको पार्क के साथ-साथ हार्डिंग पार्क, एसके पुरी पार्क, शिवाजी पार्क कंकड़बाग, कुम्हरार पार्क और कृष्णानगर पार्क शामिल हैं. अन्य छोटे पार्कों व भीड़ भीड़ की संभावना वाले जगहों पर भी स्टैटिक ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जायेगी.