पटना : नये साल का आगाज पूजा-पाठ और भक्तिमय तरीके से करने के लिए राजधानी स्थित महावीर मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं के अनियंत्रित होने और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न होने पर मंगलवार की सुबह पुलिस को लाठियां चटकानी पड़ीं. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी पहुंच चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक, नये साल का आगाज पूजा-पाठ और भक्तिमय तरीके से करने के लिए श्रद्धालु मंगलवार की अहले सुबह से ही राजधानी स्थित महावीर मंदिर पहुंचने लगे. बताया जा रहा है कि अहले सुबह से ही मंदिर में अपने आराध्य के दर्शन का इंतजार कर रहे श्रद्धालु पंक्ति में खड़े-खड़े परेशान हो गये और उनका धैर्य जवाब दे गया. पंक्ति में खड़े श्रद्धालु हंगामा करने लगे. इसके बाद मंदिर प्रशासन द्वारा बनाये गये बैरिकेडिंग को तोड़ दिया. श्रद्धालुओं के उग्र होने के कारण मौके पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करते हुए लाठियां चटकानी पड़ीं. भगदड़ की स्थिति को देखते हुए मंदिर के सभी द्वारों को बंद कर दिया गया. श्रद्धालुओं की भीड़ के अनियंत्रित होने की सूचना मिलने पर सिटी एसपी, एसडीएम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस के सहयोग से मंदिर में स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. सिटी एसपी और एसडीएम मौके पर कैंप कर रहे हैं. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बतायी जा रही है.