Loading election data...

Ranji Trophy : बिहार की टीम ने नववर्ष का दिया तोहफा, मिजोरम को पारी और 216 रन से हराया

पटना / जोरहाट : रणजी ट्राफी प्लेट ग्रुप में बिहार की रणजी टीम ने बिहारवाससियों को नववर्ष का तोहफा देते हुए मिजोरम को पारी और 216 रनों से करारी शिकस्त दी. बिहार की टीम अब प्लेट ग्रुप की अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. बिहार के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मिजोरम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2019 2:54 PM

पटना / जोरहाट : रणजी ट्राफी प्लेट ग्रुप में बिहार की रणजी टीम ने बिहारवाससियों को नववर्ष का तोहफा देते हुए मिजोरम को पारी और 216 रनों से करारी शिकस्त दी. बिहार की टीम अब प्लेट ग्रुप की अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. बिहार के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मिजोरम की टीम को सस्ते में समेट दिया. मिजोरम की पहली पारी 35.5 ओवरों में 77 रनों पर सिमट गयी. समर कादरी ने 7.5 ओवरों में 19 रन देकर छह विकेट लिये. जबकि, मिजोरम की दूसरी पारी में कप्तान आशुतोष अमन की घातक गेंदबाजी के सामने मिजोरम की टीम 62.2 ओवरों में 147 रन बना कर ढेर हो गयी. मिजोरम की ओर से पहली पारी में अल राजपूत ने सर्वाधिक 49 रन बनाये. वहीं, छह बल्लेबाज बिना खाता खोले शून्य के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौट गये. अल राजपूत के अलावा कोई दूसरा खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाया. वहीं, दूसरी पारी में मिजोरम की ओर से टी कोहली ने सर्वाधिक 76 रन बनाये. अल राजपूत ने 30 और एसए खादिर ने 15 रन बनाये. दो खिलाड़ी शून्य के स्कोर पर पैवेलियन लौट गये. जबकि, अन्य खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाये.

इससे पहले बिहार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 102 ओवरों में नौ विकेट खोकर 440 रन बनाये. कप्तान आशुतोष अमन ने सर्वाधिक 111 रन बनाये. वहीं, विवेक कुमार ने 102 रन बनाये. मो रहमतुल्लाह शतक बनाने से चूक गये वह 99 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये. पहली पारी में 77 रन पर ऑल आउट होने के बाद फॉलोऑन खेलने उतरी मिजोरम की टीम दूसरी पारी में 147 रन पर ढेर हो गयी. इस जीत से बिहार को बोनस सहित सात अंक मिले और अब उसके सात मैचों में 34 अंक हो गये हैं. प्लेट ग्रुप में उत्तराखंड सात मैचों में 37 अंकों के साथ शीर्ष पर है. मिजोरम की यह छठी हार है और उसका केवल एक अंक है.

Next Article

Exit mobile version