पटना : सभी सीटों पर एनडीए की जीत का संकल्प : सुशील मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नये साल के पहले दिन मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर राजनेताओं, ब्यूरोक्रेट्स, व्यावसायिक संगठनों के पदाधिकारियों, पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लोगों से मिले. नये साल के पहले दिन बधाई व शुभकामनाओं का आदान–प्रदान करते हुए उपमुख्यमंत्री ने बिहार की सुख–समृद्धि की कामना की और कहा कि 2019 का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2019 7:32 AM

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नये साल के पहले दिन मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर राजनेताओं, ब्यूरोक्रेट्स, व्यावसायिक संगठनों के पदाधिकारियों, पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लोगों से मिले. नये साल के पहले दिन बधाई व शुभकामनाओं का आदान–प्रदान करते हुए उपमुख्यमंत्री ने बिहार की सुख–समृद्धि की कामना की और कहा कि 2019 का संकल्प लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करना है.

मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद जेल में बैठ कर चाहे जितनी पार्टियों व नेताओं से गठबंधन कर लें, बिहार की जनता राजद व कांग्रेस को अब सत्ता में लाने वाली नहीं है. जनता 45 वर्षों तक इन्हें देख चुकी है. पांच वर्ष तक काम करने वाले नरेंद्र मोदी के साथ जनता पूरी मजबूती के साथ खड़ी है. जनता को विकास के लिए काम करने वाली, पारदर्शी, ईमानदार सरकार चाहिए, इसलिए वह एक बार फिर नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनायेगी.

Next Article

Exit mobile version