नये साल के जश्न और उमंग के तीन रंग

राजगीर कुंड में डुबकी लगाने को उमड़े लोग नववर्ष को खास और यादगार बनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग राजगीर पहुंचे. पहले यहां के गर्म जल के कुंड में लोगों ने स्नान किया. इसके बाद मंदिरों में पूजा-पाठ की और फिर पिकनिक और सैर सपाटे करने लगे. अहले सुबह से ही बड़ी संख्या में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2019 9:16 AM
राजगीर कुंड में डुबकी लगाने को उमड़े लोग
नववर्ष को खास और यादगार बनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग राजगीर पहुंचे. पहले यहां के गर्म जल के कुंड में लोगों ने स्नान किया. इसके बाद मंदिरों में पूजा-पाठ की और फिर पिकनिक और सैर सपाटे करने लगे. अहले सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग यहां के ब्रह्मकुंड व सूर्य कुंड समेत अन्य कुंडों में स्नान के लिए पहुंचने लगे जो पूरे दिन जारी रहा. लोग सुबह से ही अपने परिवार के सदस्यों व दोस्तों के साथ पहुंचने लगे थे.
कुशेश्वरस्थान में चंद्रकूप से जल लेने की होड़
शिवभक्तों की आस्था का केंद्र बाबा कुशेश्वरस्थान शिवालय में मंगलवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. दरभंगा के अतिरिक्त मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, खगड़िया, बेगूसराय समेत कई जिलों से भक्त पहुंचे तथा देवाधिदेव का आशीर्वाद लेकर नये साल का शुभारंभ किया. पूरे दिन भक्तों की कतार लगी रही. दो लाख से अधिक भक्तों ने जलाभिषेक किया. इस दौरान चंद्रकूप से जल लेने के लिए भक्तों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी.
बौद्ध स्तूप के दर्शन को उमड़े लोग
नववर्ष पर वैशाली के ऐतिहासिक विश्व शांति स्तूप के दर्शन के साथ पिकनिक व सैर-सपाटे को लेकर जनसैलाब उमड़ पड़ा. शांति स्तूप के अलावा लोगों ने रौलिक स्तूप, कोल्हुआ का अशोक स्तंभ, भगवान महावीर स्वामी की जन्म स्थली, बासोकुंड वैशाली संग्रहालय, मीरनजी का दरगाह, केतकी वन स्थित भगवान बुद्ध की द्वितीय संगीती स्थल, बालुकाराम व गुप्तकालीन चौमुखी महादेव मंदिर, वैशाली गढ़ समेत कई ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल का दर्शन किया.

Next Article

Exit mobile version