पटना : बच्चे को टक्कर मारकर भाग रहे ऑटोचालक को पीटा, ऑटो जलाया

पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर बेला के पास तेज रफ्तार से आ रही ऑटो ने एक नाबालिग बच्चे को टक्कर मार दी. इससे नाबालिग बुरी तरह से घायल हो गया, वहीं ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. ऑटों में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को पीएमसीएच इलाज के लिए भर्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2019 9:21 AM
पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर बेला के पास तेज रफ्तार से आ रही ऑटो ने एक नाबालिग बच्चे को टक्कर मार दी. इससे नाबालिग बुरी तरह से घायल हो गया, वहीं ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी.
ऑटों में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को पीएमसीएच इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं घटना के बाद भाग रहे ऑटो चालक रोहित कुमार (18) को स्थानीय लोगों ने पकड़ जमकर पिटायी की. वहीं आक्रोशित भीड़ ने रोहित की ऑटो को आग लगा दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
पुलिस ने ऑटो चालक को भीड़ से बचाया और थाना लाया. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर को जेल भेजा जायेगा. दरअसल दीपक यात्रियों को लेकर अपनी ऑटो से परसा बाजार से पटना आ रहा था. इस दौरान चांदपुर बेला के पास दुर्घटना हुई.

Next Article

Exit mobile version