पटना : महावीर मंदिर में उमड़े श्रद्धालु धक्का-मुक्की और लाठीचार्ज

पटना : नया साल का पहला दिन मंगलवार होने के कारण पटना जंक्शन के महावीर मंदिर में भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. लोग दर्शन के लिए कतारबद्ध थे. पुलिस ने सुरक्षा दृष्टिकोण से दो लाइन लगवाया था. एक लाइन में महिला, दूसरी लाइन में पुरुष लगे थे. लेकिन सुबह दस बजते-बजते श्रद्धालुओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2019 9:21 AM
पटना : नया साल का पहला दिन मंगलवार होने के कारण पटना जंक्शन के महावीर मंदिर में भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. लोग दर्शन के लिए कतारबद्ध थे. पुलिस ने सुरक्षा दृष्टिकोण से दो लाइन लगवाया था. एक लाइन में महिला, दूसरी लाइन में पुरुष लगे थे. लेकिन सुबह दस बजते-बजते श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गयी कि कंट्रोल करना मुश्किल हो गया.
सुबह 10 बजे बढ़ी भीड़ में दर्शन करने के लिए लगी लाइन में खड़े होने में धक्का-मुक्की होने लगी. वहीं कुछ लोग लाइन तोड़ कर भी घुसने का प्रयास करने लगे. स्थिति बिगड़ती देख भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी.
पुलिस ने लाइन से बाहर खड़े लोगों को हटाने के लिए लाठियां चटकायीं. इस दौरान भगदड़ हुई और लाइन में मौजूद महिला-पुरुष श्रद्धालुओं को चोट आयी. काफी देर तक मंदिर का गेट बंद कर दिया गया था, लेकिन श्रद्धालु बाहर लाइन में खड़े रहे. करीब आधे घंटे बाद मंदिर का गेट खोला गया. मंदिर प्रशासन की तरफ से बताया गया कि भाेर में एक घंटे पहले ही मंदिर का पट खोल दिया गया था. लेकिन दर्शनार्थी इतने ज्यादा थे कि उन्हें संभालना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा था.

Next Article

Exit mobile version