पटना : जदयू के पूर्व विधायक राजू प्रताप सिंह द्वारा नये साल की पार्टी के दौरान गोली चलाये जाने से महिला के घायल होने के बाद बिहार में सियासत गरम हो गयी है. राजद नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है. वहीं, जदयू ने भी पलटवार करते हुए राजद की सहयोगी पार्टी के नेता से सबंध को लेकर सवाल उठाये हैं.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि पूर्व विधायक राजू सिंह ने दिल्ली में नये साल की जश्न पार्टी में गोली मारकर एक महिला की हत्या की. साथ ही उन्होंने जदयू को गुंडों, हत्यारों, बलात्कारियों और अपराधियों की शरणस्थली बताया है. वहीं, जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने भी ट्वीट कर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव से जवाब मांगे हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा है कि जदयू पर आरोप लगाने से पहले अपने सहयोगी मांझी जी से पूछ लीजिये कि आखिर दिल्ली में गोलीबारी करनेवाले पूर्व विधायक उनकी पार्टी से क्या संबंध रखते हैं?
नीतीश कुमार के लाड़ले दबंग जेडीयू नेता व पूर्व विधायक राजू सिंह ने दिल्ली में नए साल की जश्न पार्टी में गोली मारकर एक महिला की हत्या की।
JDU गुंडो,हत्यारों,बलात्कारियों व अपराधियों की शरणस्थली है क्योंकि जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ख़ुद हत्या आरोपित और थीसिस चोरी में सज़ायाफ्ता है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 2, 2019
वैसे तेजस्वी यादव जी, जदयू पर आरोप लगाने से पहले अपने सहयोगी मांझी जी से पूछ लीजिये की आखिर दिल्ली में गोलीबारी करने वाले पूर्व विधायक उनकी पार्टी से क्या संबंध रखते हैं? https://t.co/9YJi1adJxD
— SanjaySinghJDU (@sanjaysinghjdu) January 2, 2019