मप्र में वंदे मातरम् पर रोक के निर्णय पर बोले सुशील मोदी, राष्ट्रगीत के मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए

पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर कहा है कि वंदेमातरम का जय घोष आजादी की लड़ाई के दौरान सौ साल तक हजारों सेनानियों का प्रेरणा स्रोत रहा. स्वाधीनता संग्राम का सारा श्रेय केवल एक परिवार के नाम करने वाली कांग्रेस ने सत्ता में लौटते ही मध्य प्रदेश के सचिवालय में राष्ट्रगीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2019 10:52 PM

पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर कहा है कि वंदेमातरम का जय घोष आजादी की लड़ाई के दौरान सौ साल तक हजारों सेनानियों का प्रेरणा स्रोत रहा. स्वाधीनता संग्राम का सारा श्रेय केवल एक परिवार के नाम करने वाली कांग्रेस ने सत्ता में लौटते ही मध्य प्रदेश के सचिवालय में राष्ट्रगीत वंदे मातरम पर रोक लगा कर भारत के टुकड़े करने में लगी ताकतों के प्रति अपनी वफादारी जाहिर कर दी.

सुशील मोदी ने कहा कि जो लोग बिहार में कांग्रेस के साथ गांठ जोड़ रहे हैं वे बताएं कि क्या राष्ट्रगीत के मुद्दे पर राजनीति होनी चाहिए. स्वाधीन भारत के किसी भूभाग में वंदे मातरम पर रोक लगाना राष्ट्रगीत और स्वाधीनता सेनानियों का अपमान है.

एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा कि जिस राफेल विमान को भारतीय वायुसेना अपने लिए गेम चेंजर मानकर उसे हासिल करने का वर्षों से इंतजार कर रही है उस पर कांग्रेस अड़ंगेबाजी के जरिये शत्रु देशों को लाभ पहुंचाना चाहती है. सुप्रीम कोर्ट की क्लीनचिट के बावजूद राहुल गांधी लगातार गलत बयानबाजी कर रहे हैं. रक्षा सौदे में दलाली बंद हो इससे वे लोग बौखला गये हैं जिन्हें बोफोर्स तोप और अगस्ता हेलीकाप्टर की खरीद में मलाई खाने के मौके मिले थे.

Next Article

Exit mobile version