पटना : तेजस्वी कब तक झूठ का सहारा लेकर राजनीति करेंगे : संजय सिंह
पटना : जदयू के मख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को नये साल में सच बालने की सलाह दी है. सिंह ने कहा कि तेजस्वी झूठ और फरेब का सहारा लेकर राजनीति कर रहे हैं. उन्हें नये साल मेें इन सबों से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले साल दिल्ली में […]
पटना : जदयू के मख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को नये साल में सच बालने की सलाह दी है. सिंह ने कहा कि तेजस्वी झूठ और फरेब का सहारा लेकर राजनीति कर रहे हैं. उन्हें नये साल मेें इन सबों से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले साल दिल्ली में नये साल का जश्न मनाते हुए तेजस्वी यादव पर भी आरोप लगे थे. उनके साथ रहे एक सुरक्षाकर्मी का हथियार भी गायब हो गया था.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को जदयू पर आरोप लगाने से पहले अपने सहयोगी पूर्व सीएम जीतनराम मांझी से पूछना चाहिए कि दिल्ली में गोलीबारी करने वाले पूर्व विधायक उनकी पार्टी से क्या संबंध रखते हैं? सिंह ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं. ऐसे में तेजस्वी का जदयू पर आरोप लगाने से उनका दामन साफ नहीं हो सकता.