पटना : एनडीए का दामन छोड़कर महागठबंधन में शामिल हुए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बिहार में शिक्षा सुधार को लेकर सावित्री बाई फुले की जयंती पर आज गुरुवार से शिक्षा सुधार यात्रा अभियान की शुरुआत करेंगे. उन्होंने ट्वीट कर अभियान शुरू करने की जानकारी दी है.
उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘स्त्री शिक्षा की क्रांति ज्योति राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले की जयंती पर अमर शहीद जगदेव बाबू की बलिदान भूमि कुर्था से अपनी शिक्षा सुधार यात्रा की शुरुआत करूंगा.’ साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी है कि बिहार के नवनिर्माण की मुहिम में बिहार के लोगों का साथ मिलेगा.
कल स्त्री शिक्षा की क्रांतिज्योति #राष्ट्रमाता #सावित्रीबाई_फुले जी की जयंती पर अमर शहीद #जगदेव_बाबू की बलिदान भूमि #कुर्था से अपनी #शिक्षा_सुधार यात्रा की शुरूआत करूँगा। हमें पूर्ण आशा है कि #बिहार_नव_निर्माण की मुहिम में #बिहार के सभी लोगों का स्नेहपूर्ण आशीर्वाद मिलेगा। pic.twitter.com/XzwamDRLdH
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLJD) January 2, 2019
मालूम हो कि उपेंद्र कुशवाहा का ‘शिक्षा सुधार यात्रा’ कार्यक्रम नौ दिनों तक चलेगा. इसके बाद दो फरवरी को आक्रोश मार्च निकाला जायेगा. साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा. मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में शिक्षा सुधार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष 25 सूत्री मांगें रखी थीं. मांगों के नहीं माने जाने पर उन्होंने एनडीए का दामन छोड़ दिया था. इसके बाद वह महागठबंधन में शामिल हो गये.