नौबतपुर : ट्रक के केबिन में बना रहे थे खाना, लगी आग

नौबतपुर : नौबतपुर थाना के समीप एमवीआइ द्वारा जब्त ट्रक में बुधवार की शाम 6.30 बजे के आसपास खाना बनाने के दौरान आग लग गयी. इससे ट्रक का केबिन पूरी तरह जल गया. वहीं, ट्रक का खलासी झुलस गया. साथ ही ट्रक पर लोड सीमेंट की आंशिक क्षति हुई. इस दौरान अफरा-तफरी मची रही. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2019 9:31 AM
नौबतपुर : नौबतपुर थाना के समीप एमवीआइ द्वारा जब्त ट्रक में बुधवार की शाम 6.30 बजे के आसपास खाना बनाने के दौरान आग लग गयी. इससे ट्रक का केबिन पूरी तरह जल गया. वहीं, ट्रक का खलासी झुलस गया.
साथ ही ट्रक पर लोड सीमेंट की आंशिक क्षति हुई. इस दौरान अफरा-तफरी मची रही. इससे अनिसाबाद-हरिहरगंज मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 98 पर करीब आधे घंटे तक वाहनों का परिचालन ठप रहा. सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पुलिस की तत्परता से थाने में मौजूद अग्निशमन वाहन से आग पर काबू पाया जा सका. वहां ,खड़े अन्य जब्त वाहन इस अगलगी में. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीन दिनों पूर्व एमवीआइ द्वारा ओवरलोडेड सीमेंट लदे इस ट्रक को नौबतपुर में जब्त किया गया था.
एमवीआइ ने ट्रक को जब्त कर स्थानीय थाने को सुपुर्द कर किया था. ट्रक थाना के गेट पर लगा था. ट्रक में सीमेंट के बोरे लोड थे. बताया जाता है कि चालक व खलासी ट्रक के केबिन में स्टोव पर खाना बना रहे थे. ट्रक के केबिन में आग लग गयी. आग लगते ही चालक तो केबिन से कूद कर भाग गया, लेकिन खलासी झुलस गया. पुलिस ने उसे इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल भेजा. जख्मी खलासी छोटू औरंगाबाद का रहने वाला है. उसे अस्पताल भेज पुलिस आग बुझाने में जुट गयी.इस दौरान पुलिस ने इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन रोक दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

Next Article

Exit mobile version