पटना : आज देंगे चार्ज, फिर जायेंगे मुंगेर
पटना : पटना की नयी एसएसएपी गरिमा मलिक ने अभी चार्ज नहीं लिया है. वह अवकाश पर हैं. डीआइजी मनु महाराज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गुरुवार को वह चार्ज देंगे. गरिमा मलिक के पटना में नहीं रहने पर वह सिटी एसपी को चार्ज देंगे. इसके बाद वह मुंगेर बतौर डीआइजी जायेंगे. बुधवार […]
पटना : पटना की नयी एसएसएपी गरिमा मलिक ने अभी चार्ज नहीं लिया है. वह अवकाश पर हैं. डीआइजी मनु महाराज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गुरुवार को वह चार्ज देंगे. गरिमा मलिक के पटना में नहीं रहने पर वह सिटी एसपी को चार्ज देंगे. इसके बाद वह मुंगेर बतौर डीआइजी जायेंगे.
बुधवार को मुन महाराज दोपहर बाद एसएसपी कार्यालय पहुंचे. वहां पर उन्होंने कुछ जरूरी फाइलों पर साइन किया और कार्यालय का कार्य निबटाया. इस दौरान आम लोगों ने मिल कर उन्हें बधाई दिया. छोटे बच्चे, छात्राएं व अन्य सामाजिक संगठन के लिए उनसे मिलने पहुंचे थे.
बच्चों ने आॅटोग्राफ भी लिये. इस दौरान मीडिया से बातचीत में मनु महाराज कई बार भावुक हुए, उन्होंने विनय कुमार समेत रंगदारी सेल में काम करने वाले अन्य सदस्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस टीम की बदौलत ही सबकुछ हुआ है. पटना की पुलिस टीम, मीडिया व आम लोगों की वजह से एक्सपोजर मिला है.