11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जमीन एग्रीमेंट के पेच में फंसा है कचरा रिसाइकलिंग प्लांट

खड़ा हो रहा है कचरे का पहाड़ पटना : ठोस कचरा प्रबंधन के तहत वर्षों से कचरा रिसाइकलिंग प्लांट लगाने की योजना लंबित है. इस लंबित योजना को पूरा करने को लेकर निगम प्रशासन ने सितंबर माह में जर्मनी बेस्ड निजी एजेंसी एजी डॉटर्स को चयनित किया था. निगम प्रशासन व निजी एजेंसी के बीच […]

खड़ा हो रहा है कचरे का पहाड़
पटना : ठोस कचरा प्रबंधन के तहत वर्षों से कचरा रिसाइकलिंग प्लांट लगाने की योजना लंबित है. इस लंबित योजना को पूरा करने को लेकर निगम प्रशासन ने सितंबर माह में जर्मनी बेस्ड निजी एजेंसी एजी डॉटर्स को चयनित किया था.
निगम प्रशासन व निजी एजेंसी के बीच प्लांट लगाने के लिए एग्रीमेंट किया था. इसमें नवंबर माह से 22 सौ करोड़ की लागत से प्लांट लगाने की प्रक्रिया भी शुरू करनी थी. लेकिन, लैंड लीज एग्रीमेंट के पेच में प्लांट लगाने का काम फंसा है. प्लांट नहीं लगने से बैरिया स्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड में दिन-प्रतिदिन कचरे का पहाड़ बढ़ रहा है.
पांच एकड़ भूखंड पर लगाना है प्लांट : बैरिया स्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड करीब 72 एकड़ भूखंड पर है. निगम अधिकारियों ने 72 एकड़ भूखंड में पांच एकड़ भूखंड का चयन कर लिया है, जहां बिजली, डीजल आदि के प्लांट लगाये जाने हैं. 10 से 15 दिनों में लैंड लीज एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
रिसाइकलिंग प्लांट लगाने में निगम है पीछे
ठोस कचरा प्रबंधन के तहत वर्ष 2008-09 में ही कचरा रिसाइकलिंग प्लांट लग जाना चाहिए था. लेकिन, निगम प्रशासन की अनदेखी से योजना अधर में फंसी हुई है. जबकि, देश के भोपाल, इंदौर, सूरत, अहमदाबाद, तिरुवनंतपुरम आदि नगर निगमों में बेहतर तरीके से रिसाइकलिंग प्लांट संचालित किये जा रहे हैं.
क्या कहती हैं मेयर
कचरा रिसाइकलिंग प्लांट को लेकर एजेंसी चयनित करने के साथ एग्रीमेंट भी हो गया है. 15 दिनों के भीतर एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. प्रोजेक्ट में निगम का एक रुपया भी खर्च नहीं होगा.
सीता साहू, मेयर, पटना नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें