पटना : निरीक्षण रिपोर्ट नहीं देने वाले अभियंताओं पर होगी कार्रवाई

पटना : भवन निर्माण विभाग में कार्यपालक अभियंताओं को हर माह कम से कम आठ योजनाओं का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट सौंपनी है. रिपोर्ट नहीं सौंपने वाले कार्यपालक अभियंताओं पर कार्रवाई होगी. एेसे कार्यपालक अभियंताओं से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. प्रत्येक जिले में विभिन्न विभागों की योजनाओं से संबंधित निर्माण काम हो रहे हैं. इसमें योजनाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2019 9:44 AM
पटना : भवन निर्माण विभाग में कार्यपालक अभियंताओं को हर माह कम से कम आठ योजनाओं का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट सौंपनी है. रिपोर्ट नहीं सौंपने वाले कार्यपालक अभियंताओं पर कार्रवाई होगी. एेसे कार्यपालक अभियंताओं से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.
प्रत्येक जिले में विभिन्न विभागों की योजनाओं से संबंधित निर्माण काम हो रहे हैं. इसमें योजनाओं के काम के आरंभ से लेकर काम की प्रगति, काम पूरा होने की तिथि, विलंब होने का कारण सहित अन्य चीजों का निरीक्षण करना है. निरीक्षण की पूरी रिपोर्ट कार्यपालक अभियंताओं को वेबसाइट पर अपलोड करनी है. हर महीने कम से कम आठ निरीक्षण रिपोर्ट विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करनी है. आठ से कम निरीक्षण रिपोर्ट करने वाले कार्यपालक अभियंताओं से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.
योजनाओं की प्रगति तीन श्रेणियों में शामिल
विभाग ने योजनाओं की भौतिक व वित्तीय प्रगति को तीन श्रेणियों में शामिल किया है. इसे लाल, हरा व पीला में विभक्त किया गया है. योजनाओं के शुरू होने के बाद हुए काम का प्रतिशत, खर्च की राशि का प्रतिशत व अंतिम मापी के आधार पर आकलन होगा.
मापी अनुपात के अनुसार शून्य से 1़ 25 फीसदी से कम हरा, 1़ 25 से दो फीसदी तक पीला व दो से अधिक फीसदी होने पर लाल की श्रेणी में रखा गया है. लाल श्रेणी की सभी योजनाओं का कार्यपालक अभियंताओं को एक सप्ताह में स्थल निरीक्षण कर योजना की धीमी गति के कारण व तेजी लाने के उपायों के साथ रिपोर्ट देनी है. ऐसे श्रेणी के ठेकेदारों को पेनाल्टी, डिबार या ब्लैक लिस्टेड की कार्रवाई का प्रस्ताव सक्षम प्राधिकार को एक सप्ताह में सुनिश्चित करना है.

Next Article

Exit mobile version