पटना : 24 जनवरी से होगी बिजली कंपनियों की जनसुनवाई

पटना : प्रदेश में बिजली टैरिफ बढ़ाने को लेकर बिजली कंपनियों के आवेदन को विनियामक आयोग ने स्वीकृत कर लिया है. आयोग के दिशा-निर्देश पर बिजली कंपनियां अपनी जन सुनवाई करेगी, जहां कोई भी व्यक्ति जाकर सुझाव या शिकायत कर सकते हैं. यहां होगी जनसुनवाई नाॅर्थ बिहार के बगहा में 29 जनवरी और सहरसा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2019 9:45 AM
पटना : प्रदेश में बिजली टैरिफ बढ़ाने को लेकर बिजली कंपनियों के आवेदन को विनियामक आयोग ने स्वीकृत कर लिया है. आयोग के दिशा-निर्देश पर बिजली कंपनियां अपनी जन सुनवाई करेगी, जहां कोई भी व्यक्ति जाकर सुझाव या शिकायत कर सकते हैं.
यहां होगी जनसुनवाई
नाॅर्थ बिहार के बगहा में 29 जनवरी और सहरसा में दो फरवरी व पटना मुख्यालय में चार फरवरी को जनसुनवाई होगी. वहीं, साउथ बिहार के गया में 24 जनवरी, भागलपुर में एक फरवरी को जनसुनवाई आयोजित की जायेगी, िजसमें आम लोग शामिल हो सकते हैं. वहीं, ट्रांसमिशन कंपनी की जनसुनवाई पांच फरवरी की शाम तीन बजे पटना मुख्यालय में होगी. साथ ही एसएलडीसी और बीजीसीएल की भी जनसुनवाई इसी दिन होगी. कमीशन और कंपनी की बेबसाइट पर टैरिफ प्रपोजल अपलोड रहेगा, यहां से लोग उसे देख सकेंगे और पांच सौ रुपये देकर आयोग से इसका नकल ले सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version