पटना : तेजस्वी को केवल अपने परिवार की चिंता : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने गुरुवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि जब भी आपके परिवार पर कानूनी शिकंजा कसता है, तो आपको देश और संविधान पर खतरा नजर आने लगता है. सिंह ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के शासनकाल में न जाने […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने गुरुवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि जब भी आपके परिवार पर कानूनी शिकंजा कसता है, तो आपको देश और संविधान पर खतरा नजर आने लगता है. सिंह ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के शासनकाल में न जाने कितनी राजनीतिक हत्याएं हुईं. उन्होंने तेजस्वी यादव से उन हत्याओं पर पश्चाताप करने को कहा.
उन्होंने कहा कि राजद और तेजस्वी यादव को उन परिवारों से माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने अपने परिजनों को लालू-राबड़ी शासनकाल में खो दिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को उन परिवारों की फिक्र कभी नहीं होगी. उन्हें केवल अपने परिवार की चिंता है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बेनामी संपत्ति मामले में चुप्पी साध लेते हैं. भ्रष्ट परिवार ने बिहार को कैसा शासन दिया जनता देख चुकी है.