पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर राजद में घमसान, तेज प्रताप ने कहा, मीसा भारती ही लड़ेंगी चुनाव
पटना : राजद में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर दावेदारी को लेकर घमसान शुरू हो गया है. लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने इस सीट के लिए अपनी बड़ी बहन मीसा भारती के नाम का एलान कर दिया है. मीसा भारती अभी राज्यसभा की सदस्य हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में वो राजद […]
पटना : राजद में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर दावेदारी को लेकर घमसान शुरू हो गया है. लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने इस सीट के लिए अपनी बड़ी बहन मीसा भारती के नाम का एलान कर दिया है. मीसा भारती अभी राज्यसभा की सदस्य हैं.
2014 के लोकसभा चुनाव में वो राजद से प्रत्याशी थीं, लेकिन भाजपा के उम्मीदवार रामकृपाल यादव से पराजित हो गयी थीं. तेज प्रताप ने राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में गुरुवार को कहा कि भले ही मीसा भारती राज्यसभा की सदस्य हैं, लेकिन वह पाटलिपुत्र सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी.
लोकसभा में उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए तेज प्रताप ने मनेर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया. एक सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि भाई वीरेंद्र को भी महिला प्रत्याशी होने के नाते मीसा भारती की मदद करनी चाहिए. यह पूछे जाने पर कि भाई वीरेंद्र यहां से लोकसभा के उम्मीदवार होंगे. तेज प्रताप का जवाब था कि वह कौन हैं, जो यहां से अपनी उम्मीदवारी तय करेंगे.
लालू प्रसाद के निर्देश का पालन करेंगे : भाई वीरेंद्र
मनेर से पार्टी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि वह लालू प्रसाद के निर्देश का पालन करेंगे. लालू प्रसाद उनके आइकॉन और गॉड हैं. माना जा रहा था कि भाई वीरेंद्र को इस बार पाटलिपुत्र सीट से राजद उम्मीदवार बना सकता है.
सम्मानजनक सीटें नहीं मिलीं तो सभी जगहाें पर लड़ेगी पार्टी : हम
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम सेकुलर ने कहा है कि यदि महागठबंधन में उनकी पार्टी को सम्मानजनक सीटें नहीं मिलीं और दल को नजरअंदाज किया गया तो वह सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि राज्य की सभी चालीस सीटों पर उनकी पार्टी का जनाधार है. ऐसे में दल को नजरअंदाज किया जाना मंगा साबित होगा.