पटना : लोहानीपुर में एक महिला समेत तीन को पकड़ पुलिस को सौंपा

पटना : कदमकुआं थाने के पश्चिमी लोहानीपुर इलाके में एक निजी मकान में सेक्स रैकेट चलने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने दो युवकों व एक महिला को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि पुलिस ने उन लोगों से पूछताछ की और मामले की जांच की तो लोगों का आरोप गलत निकला. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2019 8:47 AM
पटना : कदमकुआं थाने के पश्चिमी लोहानीपुर इलाके में एक निजी मकान में सेक्स रैकेट चलने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने दो युवकों व एक महिला को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि पुलिस ने उन लोगों से पूछताछ की और मामले की जांच की तो लोगों का आरोप गलत निकला.
इसके बाद उन सभी को पुलिस ने छोड़ दिया है. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने अमित कुमार व कन्हैया को एक महिला के साथ पकड़ कर गुरुवार की देर रात पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस ने जांच की तो यह पता चला कि ये दोनों बकरी के व्यवसायी है और वे वहां कुछ काम से गये थे.
सभी को छोड़ दिया गया : लोगों ने उन लोगों को जबरन पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान उन लोगों की स्थानीय लोगों से धक्का-मुक्की भी हुई थी. कदमकुआं थानाध्यक्ष निशिकांत निशि ने बताया कि सेक्स रैकेट से जुड़ा हुआ मामला नहीं है. सभी को छोड़ दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version