पटना : एमएमसी में पांच नये कोर्सों की होगी शुरुआत

पटना : मगध महिला कॉलेज में गुरुवार को जेनरल असेंबली का आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज की प्राचार्या डॉ शशि शर्मा ने सभी छात्राओं को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए कॉलेज में अनुशासन के साथ पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने बताया कि साल 2019 में पांच नये कोर्स शुरू होंगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2019 8:53 AM
पटना : मगध महिला कॉलेज में गुरुवार को जेनरल असेंबली का आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज की प्राचार्या डॉ शशि शर्मा ने सभी छात्राओं को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए कॉलेज में अनुशासन के साथ पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने बताया कि साल 2019 में पांच नये कोर्स शुरू होंगे जिसका प्रपोजल तैयार किया जायेगा. इसमें बीएड, भूगोल, एमसीए, एमबीए और एमकॉम शामिल हैं.
असेंबली में उन्होंने कॉलेज में होने वाले कैबिनेट व हाउस इलेक्शन के बारे में बताया. फरवरी में होने वाली परीक्षा के मद्देनजर उन्होंने असेंबली में मौजूद सभी टीचर्स से आग्रह किया कि वे स्लो लर्नर व एडवांस लर्नर छात्राओं के बेहतर रिजल्ट के लिए उनकी पढ़ाई में मदद करें.
उन्होंने कहा कि कॉलेज में मौजूद सभी 254 कंप्यूटर में दो दिनों के अंदर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. जल्द ही आइक्यूएसी कमेटी के साथ मीटिंग कर एक्टिविटी कैलेंडर बनाया जायेगा. बिहार सरकार की ओर से लिफ्ट बनवायी जा रही है जिसका इस्तेमाल छात्राएं 10 फरवरी से कर सकेंगी. कॉलेज में जल्द नैक की टीम आने वाली है. सीजीपीए में 3.552 से 3.560 के ऊपर लाना हमारा लक्ष्य है.
कैबिनेट इलेक्शन पर की चर्चा : इसके बाद स्टूडेंट सेंट्रल सोसाइटी की प्रेसिडेंट डॉ अरुणा चौधरी ने कैबिनेट इलेक्शन से जुड़ी जानकारी को साझा किया.
बताया कि पिछले साल 17 दिसंबर को छात्राओं ने 15 पदों के लिए नोमिनेशन फॉर्म भरा था. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद पांच जनवरी को छात्राओं का इंटरव्यू 3.00 से 4.30 बजे तक होगा. कैंपेनिंग के लिए छात्राओं को सात और आठ जनवरी दो दिन समय दिया जायेगा जिसके बाद 10 को इलेक्शन और 11 को ओथ टेकिंग सेरेमनी होगी. इसके अलावा हाउस सिस्टम में कैप्टन व वाइस कैप्टन का चयन होगा.

Next Article

Exit mobile version