पटना : रिटायर्ड वायुसेनाकर्मी के खुदकुशी मामले में बहू गिरफ्तार, गयी जेल

हमेशा ससुर से झगड़ा करने का बहू पर आरोप खुदकुशी के लिए उकसाने की प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज पटना : कोतवाली थाने के किदवईपुरी में सरस्वती अपार्टमेंट में हुए वायु सेना के रिटायर्ड वायरलेस ऑपरेटर शिवध्यान सिंह की खुदकुशी मामले में उनके बहू रश्मि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और गुरुवार को जेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2019 8:55 AM
हमेशा ससुर से झगड़ा करने का बहू पर आरोप
खुदकुशी के लिए उकसाने की प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज
पटना : कोतवाली थाने के किदवईपुरी में सरस्वती अपार्टमेंट में हुए वायु सेना के रिटायर्ड वायरलेस ऑपरेटर शिवध्यान सिंह की खुदकुशी मामले में उनके बहू रश्मि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और गुरुवार को जेल भेज दिया. बहू रश्मि के खिलाफ प्रताड़ित करने के कारण खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है. यह मामला शिवध्यान सिंह के भतीजे के बयान पर पुलिस ने दर्ज किया है.
बहू पर आरोप है कि वह हमेशा पटना आती थी और किसी न किसी बात को लेकर हमेशा ससुर से झगड़ा करती थी. जिसके कारण शिवध्यान सिंह तनाव में रहते थे. विदित हो कि शिवध्यान सिंह द्वारा खुद को गोली मार कर खुदकुशी करने का मामला सामने आने के बाद ही कोतवाली पुलिस ने बहू रश्मि को बुधवार को ही हिरासत में ले लिया था.
इसके बाद जैसे ही लिखित शिकायत मिली, वैसे ही बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. शिवध्यान सिंह मूल रूप से विक्रम के रहने वाले थे. लेकिन वे किदवईपुरी में सरस्वती अपार्टमेंट के 105 नंबर फ्लैट में रह रहे थे. उनका बेटा अरुण व बहू रश्मि बेंगलुरु में ही रहते हैं. अरुण वहां इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. हालांकि बहू हमेशा पटना आती थी.

Next Article

Exit mobile version