पटना : एनएमसीएच व पीएमसीएच में बाधित रहेगी ओपीडी सेवा

नर्सिंग छात्रावास कराया खाली, छात्रों में आक्रोश पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल और पीएमसीएच में पारा मेडिकल के छात्र शुक्रवार को हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान वहां ओपीडी सेवा बाधित रहेगी. इधर, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नर्सिंग आवास में कब्जा कर रह रहे पारा मेडिकल छात्रों से अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2019 9:01 AM
नर्सिंग छात्रावास कराया खाली, छात्रों में आक्रोश
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल और पीएमसीएच में पारा मेडिकल के छात्र शुक्रवार को हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान वहां ओपीडी सेवा बाधित रहेगी.
इधर, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नर्सिंग आवास में कब्जा कर रह रहे पारा मेडिकल छात्रों से अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची टीम ने विरोध, तनातनी के बीच में नर्सिंग छात्रावास के 34 कमरों को खाली करा दिया. एसडीओ राजेश रोशन के निर्देश पर पुलिस अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए सुबह 11 बजे पहुंची. पुलिस बल को देखते ही छात्रों ने विरोध व तनातनी आरंभ कर दिया. इसके बाद दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों ने आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझा कर अभियान चलाया. अभियान के दौरान अस्पताल के अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर भी अस्पताल सुरक्षा प्रहरी के साथ नर्सिंग छात्रावास पहुंचे.
जहां छात्रों का विरोध झेलना पड़ा. छात्रों का आरोप है कि अधीक्षक के सामने छात्रों की गैरमौजूदगी में कमरों का ताला तोड़ कर सामान को जबरन बाहर फेंका गया. बाद में सामान को छात्रावास के हाल में रखवा दिया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीता राम प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से पारा मेडिकल छात्रों से छात्रावास खाली करा लिया गया है.
नर्सिंग छात्रावास को खाली कराये जाने के बाद छात्रों का दल अधीक्षक कार्यालय के समक्ष खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठ गया. धरने पर बैठे छात्रों ने कहा कि अधीक्षक की ओर से टेंट लगाने की अनुमति भी नहीं प्रदान की गयी. जब तक अस्पताल प्रशासन रहने की व्यवस्था नहीं करता, हम इसी परिस्थिति में खुले आसमान के नीचे ही ठंड में अनिश्चितकालीन धरना देंगे.
छात्रों ने बताया कि शुक्रवार को बैठक कर ओपीडी सेवा बाधित कराने व आंदोलन को तेज करने का भी संकल्प लिया है. पारा मेडिकल छात्रासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण ने कहा है कि वैकल्पिक व्यवस्था के बगैर लाठी डंडे की बदौलत छात्रावास खाली कराया. अस्पताल प्रशासन के खिलाफ प्रदेश स्तर पर सत्याग्रह किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version