राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मुद्दे पर JDU का स्टैंड क्लीयर, कहा- ये सभी NDA के नहीं, भाजपा के एजेंडे, BJP नेता ने ट्वीट कर कहा…

पटना : राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मुद्दे पर जदयू ने कहा है कि उसका नजरिया स्पष्ट है. राम जन्मभूमि का मुद्दा एनडीए के एजेंडे में नहीं है. यह भाजपा के एजेंडे में है. वहीं, भाजपा नेता ने ट्वीट करते हुए कहा है कि राम मंदिर के लिए 100 करोड़ हिंदुओं को हिंदुस्तान में दर-दर भटकना पड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2019 3:08 PM

पटना : राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मुद्दे पर जदयू ने कहा है कि उसका नजरिया स्पष्ट है. राम जन्मभूमि का मुद्दा एनडीए के एजेंडे में नहीं है. यह भाजपा के एजेंडे में है. वहीं, भाजपा नेता ने ट्वीट करते हुए कहा है कि राम मंदिर के लिए 100 करोड़ हिंदुओं को हिंदुस्तान में दर-दर भटकना पड़ रहा है. अल्पसंख्यक समुदाय पर निशाना साधते हुए बिना जिक्र किये कहा कि कल जनसंख्या में वृद्धि होने पर राम मंदिर को छोड़िए राम का नाम लेना भी हिंदुस्तान में मुश्किल हो जायेगा.

जानकारी के मुताबिक, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड, अनुच्छेद 370 और राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मुद्दा एनडीए का एजेंडा नहीं है. यह भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा है. इन मुद्दों पर हमारे विचार अलग हैं. वहीं, जदयू प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने ट्वीट कर कहा है कि ”तुलसी तेरे देश में, राम कचहरी जाये, सरकारों और कोर्ट में मंदिर गोता खाये…”

इधर, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने राम मंदिर को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय का बगैर नाम लिये निशाना साधते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि एक बाबर के आने से 100 करोड़ हिंदुओं को हिंदुस्तान में राम मंदिर के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. कल जनसंख्या वृद्धि होने के कारण राम मंदिर को तो छोड़िए, राम का नाम लेना भी हिंदुस्तान में मुश्किल हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version