13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहर में गिरा पांच वर्ष का मासूम, अंधेरा व गंदगी की वजह से NDRF ने रोकी रेस्क्यू ऑपरेशन

पटना : राजधानी पटना के बाइपास थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर पैजबा में स्थित नहर में शुक्रवार की शाम पांच वर्षीय बच्चा खेत से लौटने के क्रम में नहर पार करने के दरम्यान के पैर फिसलने की वजह से गिर गया है. बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक व मजदूरी करने वाले कमलेश कुमार का पांच […]

पटना : राजधानी पटना के बाइपास थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर पैजबा में स्थित नहर में शुक्रवार की शाम पांच वर्षीय बच्चा खेत से लौटने के क्रम में नहर पार करने के दरम्यान के पैर फिसलने की वजह से गिर गया है. बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक व मजदूरी करने वाले कमलेश कुमार का पांच वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार खेत से घर की ओर लौट रहा था, इसी दरम्यान यह हादसा हो गया. गांव के लोगों ने बताया कि हादसे की जानकारी परिवार के लोगो को नहीं थी, परिवार के लोग तो यही समझ रहे थे कि वो कही खेलते हुए गुम हो गया, लेकिन जब शाम को सवा चार बजे के आसपास में परिजनों को इसकी भनक लगी कि आदित्य नाला में गिर गया है. इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. तब नहर में गिरे बच्चे की तलाश की गुहार लगाने परिजन व गांव के लोग बाइपास थाना पहुंचे, जहां पर थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी एसडीओ राजेश रौशन व एएसपी बलिराम कुमार को दी. इसके बाद एसडीओ के निर्देश पर वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए एनडीआरएफ की टीम इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची.

इंस्पेक्टर ने बताया कि लगभग सवा पांच बजे यह सूचना मिली. इसके बाद टीम वहां पहुंची और कार्य आरंभ किया. हालांकि टीम को नहर में गंदगी, शीशा के टुकड़ा व उग आये घास की वजह से कार्य करने में परेशानी हो रही थी. इतना ही नहीं सबसे अधिक तो करंट प्रवाहित बिजली के तार भी नहर के समीप से गुजरा था, जो पानी को स्पर्श कर रहा था. रात करीब साढ़े नौ बजे तक चले सर्च ऑपरेशन में सफलता नहीं मिली. इंस्पेक्टर ने बताया कि शनिवार की सुबह छह बजे से फिर सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा. बाइपास थाना के समीप में महादेव स्थान के पास पुलिया में जाल भी बांधा गया है. उन्होंने बताया कि नहर में गिरे बच्चा अगर बह कर आगे बढ़ेगा तब जाल में फंसेगा. गांव के लोगों ने बताया कि नहर लगभग दस फिट गहरा है.

परिजनों ने बताया कि ट्रैक्टर चला व खेती कर जीवन गुजर बसर करने वाले कमलेश कुमार ने बताया कि वह घर से बाहर खेलते हुए निकला है. नहर नुमा नाला के ऊपर नाले को पार करने के लिए लोहे का मोटा पाइप जो बिजली के खंभा की आकृति का था, कुछ लोगों ने रख दिया है. हालांकि, पार करने के लिए बगल से भी रास्ता है. आदित्य घर से खेलते हुए ढाई से तीन बजे के बीच निकला है. इसके बाद वो वापस लौटने के क्रम में चेचरी को पार करने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और नाले में गिर गया.

बाइपास थानाध्यक्ष गोल्डन कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की पंद्रह सदस्यीय टीम वोट लेकर आयी. नहर में वोट के उतारे की जगह नहीं बनी. तब टीम के दो जवान ड्रीप डाइव लेकर पानी में नीचे उतरे, करीब 50 मीटर की दूरी तक नाला के दोनों ओर सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन सफलता नहीं. एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि पानी में गंदगी होने की स्थिति में खोजबीन के उपयोग में आने वाले उपकरण कार्य नहीं कर पा रहे है. दरअसल इसी पईन से होकर शहर का गंदा पानी बरमुता नाला की ओर जाकर मिलता है. दूसरी ओर गम में डूबा परिवार सर्च ऑपरेशन के स्थल पर ही अलाव जला कर अभियान को उम्मीद लगाये देख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें