रेलवे के 13487 पदों पर दो चरणों में होगी भर्ती, 31 तक करें आवेदन
पटना : रेल मंत्रालय ने कनिष्ठ अभियंता (जेइ), कनिष्ठ अभियंता (सूचना प्रौद्योगिकी), डिपो सामग्री अधीक्षक (डीएमएस) और रासायनिक और धातुकर्म सहायक (सीएमए) के 13487 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है. 7वें वेतन आयोग के आधार पर पदों का स्केल 35,400-112400/- (लेवल 6) है. पदों के लिए अधिसूचना रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की वेबसाइट […]
पटना : रेल मंत्रालय ने कनिष्ठ अभियंता (जेइ), कनिष्ठ अभियंता (सूचना प्रौद्योगिकी), डिपो सामग्री अधीक्षक (डीएमएस) और रासायनिक और धातुकर्म सहायक (सीएमए) के 13487 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है. 7वें वेतन आयोग के आधार पर पदों का स्केल 35,400-112400/- (लेवल 6) है. पदों के लिए अधिसूचना रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की वेबसाइट पर जारी की गयी है.
आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2019 है. भर्ती प्रक्रिया दो चरणों (प्रथम चरण- सीबीटी, द्वितीय चरण-दस्तावेज सत्यापन) में होगी. मालूम हो कि अधिसूचित 13487 रिक्तियां विभिन्न रेलवे जोन और राज्यों में की जायेंगी. उम्रसीमा एक जनवरी वर्ष 2019 को 18-33 वर्ष है. उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अलग-अलग हैं मापदंड
कनिष्ठ अभियंता पदों के लिए योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से बुनियादी इंजीनियरिंग विषयों की विभिन्न धाराओं के संयोजन या तीन साल का डिप्लोमा है. डिपो स्टोर अधीक्षक के लिए किसी भी विषय में इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए. डिप्लोमा के बदले इंजीनियरिंग में डिग्री स्वीकार्य होगी.
जूनियर इंजीनियर (आइटी), पीजीडीसीए / बीएसएसी के लिए (कंप्यूटर साइंस) / बीटेक (कंप्यूटर साइंस) / डीओइएसीसी लेवल-बी स्तर का तीन साल की अवधि या मान्यता प्राप्त विवि/संस्थान से समकक्ष आवेदन के लिए योग्यता है. रासायनिक और धातुकर्म सहायक के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ भौतिकी और रसायन विज्ञान के साथ विज्ञान में स्नातक डिग्री आवेदन के लिए आवश्यक है. विभिन्न पदों के लिए चिकित्सा मानक ए3, बी1, बी2, सी1 हैं.