13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाको राखे साइयां… : बेटी को छोड़ने जा रही मां की बाइक पर चढ़ा टैंकर, बाल-बाल बची मां-बेटी, …जानें कैसे?

फुलवारी शरीफ : पटना के अनीसाबाद में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया. हादसे में बाइक सवार मां-बेटी को टैंकलौरी ने कोहरे के कारण चपेट में ले लिया. हालांकि, घटना में बाइक सवार मां-बेटी बाल-बाल बच गयीं. इस दौरान बाइक टैंकर में फंसकर काफी दूर तक घिसटाते चला गया. जब स्थानीय राहगीरों ने […]

फुलवारी शरीफ : पटना के अनीसाबाद में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया. हादसे में बाइक सवार मां-बेटी को टैंकलौरी ने कोहरे के कारण चपेट में ले लिया. हालांकि, घटना में बाइक सवार मां-बेटी बाल-बाल बच गयीं. इस दौरान बाइक टैंकर में फंसकर काफी दूर तक घिसटाते चला गया. जब स्थानीय राहगीरों ने शोर मचाया, तो टैंकर चालक ने गाड़ी रोकी. टैंकर का अगला चक्का बाइक पर चढ़ गया, जिससे बाइक बुरी तरह चपटा होकर क्षतिग्रस्त हो गयी. इस हादसे को देखनेवालों ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली. हादसे के बाद राहगीर और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी दौड़े और मां-बेटी को सड़क से उठाकर सुरक्षित किनारे ले आये. इस दौरान मां-बेटी की हालत बदहवासी जैसी हो गयीं थी. लोगों ने संभाला और सभी के मुंह से अनायास ही निकल गया जाको राखे साईंया, मार सके ना कोय…..

घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक, फुलवारीशरीफ ब्रह्मपुर गांव से शनिवार की सुबह मां अपनी बेटी को अनिसाबाद में ऑटो पर चढ़ाने के लिए स्प्लेंडर बाइक से आ रही थी. इसी दौरान अनीसाबाद गोलंबर पर बाईपास से पटना की ओर मुड़ने के दौरान टैंक लॉरी के ड्राइवर का संतुलन वाहन पर बिगड़ गया और उसने टैंक लॉरी बाइक पर चढ़ा दी. हालांकि, टैंक लॉरी से बाइक में धक्का लगते ही बाइक पर सवार मां-बेटी दोनों उछल कर दूर जा गिरी. इसके बाद तेज रफ्तार टैंक लॉरी बाइक पर चढ़ गया और टैंकर में फंसकर बाइक काफी दूर तक घिसटाते हुए चला गया. टैंकर की ठोकर से मां-बेटी के दूर फेंका जाने के कारण बड़ा हादसा टल गया और दोनों जीवित बच गये. मौके पर मौजूद गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने मां-बेटी को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में गर्दनीबाग थानेदार ने बताया कि मां-बेटी को पैर में मामूली चोट लगी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. दोनों की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने टैंकर और क्षतिग्रस्त हीरो होंडा स्प्लेंडर को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें