BPSC ने सात परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया, अगले सप्ताह 60-62वीं का फाइनल रिजल्ट
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने वर्ष 2019 में होने वाली सात परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके अनुसार 60-62वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा. वहीं, 30वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के पीटी का रिजल्ट सात जनवरी तक जारी कर […]
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने वर्ष 2019 में होने वाली सात परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके अनुसार 60-62वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा. वहीं, 30वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के पीटी का रिजल्ट सात जनवरी तक जारी कर दिया जायेगा. मुख्य परीक्षा फरवरी के तीसरे सप्ताह में होगी. उसका रिजल्ट मई में आयेगा. उसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार जून में होगा और इसका फाइनल रिजल्ट भी जून महीने में जारी कर दिया जायेगा. हालांकि, वर्ष 2020 के अप्रैल और मई महीने में लोकसभा चुनाव के कारण कुछ तिथियों में बदलाव संभावित है.
63वीं संयुक्त प्रतियोगिता की मुख्य परीक्षा 12 से 17 जनवरी के बीच होगी. मई के दूसरे सप्ताह में उसका रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा और जून के दूसरे सप्ताह में उसका साक्षात्कार होगा. जुलाई के दूसरे सप्ताह में फाइनल रिजल्ट की घोषणा हो जायेगी. समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की मुख्य परीक्षा 19 से 23 जनवरी के बीच होगी. मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट और जून के पहले सप्ताह में साक्षात्कार होगा. जून महीने के अंतिम सप्ताह में उसका फाइनल रिजल्ट आने की संभावना है.
64वीं बीपीएससी के पीटी का रिजल्ट जनवरी में
64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के पीटी का रिजल्ट जनवरी के अंतिम सप्ताह में जारी होने की संभावना है. उसकी मुख्य परीक्षा मई के तीसरे सप्ताह में होगी. अक्टूबर में मुख्य परीक्षा का रिजल्ट और नवंबर के तीसरे सप्ताह में साक्षात्कार का अायोजन होगा. इसका फाइनल रिजल्ट वर्ष 2020 के फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है.
सहायक अभियंता का रिजल्ट
पथ निर्माण विभाग में सहायक अभियंता के प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जनवरी महीने के तीसरे सप्ताह में जारी किया जायेगा. मुख्य परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह और उसका रिजल्ट अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में जारी किया जायेगा. इसका फाइनल रिजल्ट नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह में प्रकाशित होने की संभावना है.
65वीं के लिए जुलाई में नोटिफिकेशन
बीपीएससी 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विभिन्न विभागों से 30 अप्रैल 2019 तक रिक्तियां प्राप्त होंगी. इसका नोटिफिकेशन जुलाई के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है. इसके पीटी का आयोजन सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह में किया जायेगा. इसका रिजल्ट अक्टूबर में जारी होने की संभावना है. वर्ष 2020 के जनवरी महीने में मुख्य परीक्षा और अप्रैल के दूसरे सप्ताह में इसका रिजल्ट जारी होने की संभावना है. इसका फाइनल रिजल्ट वर्ष 2020 के जुलाई महीने में आने की संभावना है.